Wednesday, September 10, 2025
HomeUncategorisedशाहपुर एसडीएम ने की बड़ी कार्यवाही,अवैध रेत खनन में लगी जेसीबी समेत...

शाहपुर एसडीएम ने की बड़ी कार्यवाही,अवैध रेत खनन में लगी जेसीबी समेत एक ट्रक ओर दो ट्रेक्टर पकड़े

शाहपुर एसडीएम ने की बड़ी कार्यवाही,अवैध रेत खनन में लगी जेसीबी समेत एक ट्रक ओर दो ट्रेक्टर पकड़े

भाजपा नेताओं के संरक्षण में पाठई में चल रहा था रेत खनन-परिवहन

बैतूल ।शाहपुर के नजदीकी ग्राम पाठई में रेत के अवैधखनन की सूचना पर शाहपुर एसडीएम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नदी से जेसीबी मशीन,ट्रक ओर ट्रेक्टर को पकड़ा है ।भाजपा से नेताओ के संरक्षण में चलने वाले अवैध खनन पर यह पहली और बड़ी कार्यवाही है जिससे सत्ता ओर संगठन दोनों में हलचल मच गई है ।
एसडीएम शाहपुर डाक्टर अभिजीत सिंह से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सूचना मिली थी कि नज़दीकी ग्राम पाठई में माचना नदी में जेसीबी मशीन से नदी में रेत खनन का कार्य चल रहा है ।एसडीएम श्री सिंह ने अपने साथ राजस्व अमले को लेकर मौके पर पहुंचे तो वँहा जेसीबी मशीन,1 ट्रक ओर दी ट्रैक्टरों अवैध रेत खनन ओर परिवहन करते मौके से पकड़ा है ।एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि वाहन पर मौजूद ड्राइवरों से पूछताछ के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी ।शाहपुर टीआई जय पाल इवनाती ने बताया कि शाहपुर एसडीएम ने अवैध खनन परिवहन मे वाहनों को पकड़ा है और पुलिस की अभिरक्षा मे थाना परिसर में रखवाया है ।सूत्रों के मुताबिक रेत के अवैध खनन के खिलाफ शाहपुर एसडीएम की यह बड़ी कार्यवाही से रेत खनन में लगे लोगो के अलावा भाजपा से जुड़े लोग इस खेल में लग हुए है जिनपर पहली बार इतनी बड़ी कार्यवाही पहली बार हुई है।

 

 

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे