Wednesday, September 10, 2025
Homeक्राइमसोनाघाटी में शराब की बोतल से महिला की गला काट कर हत्या,पुलिस...

सोनाघाटी में शराब की बोतल से महिला की गला काट कर हत्या,पुलिस की तफ्तीश में जुटी

सोनाघाटी में शराब की बोतल से महिला की गला काट कर हत्या,पुलिस की तफ्तीश में जुटी

एफएसएल टीम ओर डाग स्क्वाड ने मौके का लिया जायज़ा

 

बैतूल ।कोतवाली थाना क्षेत्र के सोना घाटी में महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई । सम्भावना जताई जा रही है कि महिला का बलात्कार के बाद गला काट कर हत्या की गई ।सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई एफएसएल ओर डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंच गए थे ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस को सूचना मिल थी कि सतपुड़ा वैली स्कूल के सामने मैदान में एक महिला का क्षत विक्षत शव पड़ा हुआ है ।जिसके बाद टीआई कोतवाली देवकरण डेहरिया एफएसएल ओर डॉग स्क्वाड को साथ लेकर मौके पर पहुंचे ।मृतिका का नाम राम कली 30 वर्ष बताया जा रहा है जो कि घरों में साफ सफाई का काम करने जाया करती है वंही महिला का पति मानसिक रूप से कमजोर बताया जारहा है । प्राथमिक तौर पर महिला का शव देख कर यह आशंका व्यक्त की जा रही है की महिला के साथ बलात्कार के बाद शराब की बोतल से उसका गला काटकर उसकी हत्या की गई है । पुलिस ने घटना स्थल से बहुत सारे साक्ष्य जुटा लिए थे । इधर डॉग स्क्वाड ने रेलवे ब्रिज क्रॉस कर शिव मंदिर की सोनाघाटी पहली सीढ़ी तक पहुंच कर पुलिस को कुछ हिंट दी जिस पर कोतवाली टीआई जांच में जुट गए थे । टीआई की ततपरता से लग रहा रहा था कि वह आरोपी को जल्द ही पकड़ लेंगे ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे