Tuesday, October 28, 2025
Homeधर्मराष्ट्रीय हिन्दू सेना ने किया मृतक युवक का विधिवत अंतिम संस्कार, बेसहारा...

राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने किया मृतक युवक का विधिवत अंतिम संस्कार, बेसहारा का सहारा बन मिसाल बने युवा

राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने किया मृतक युवक का विधिवत अंतिम संस्कार, बेसहारा का सहारा बन मिसाल बने युवा

मृतक की पत्नी और पुलिस की मौजूदगी में विधिवत दफनाया गया

बैतूल ।संगठन निरंतर कर रहा अपने संकल्पों को पूर्ण आज – राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रांत मिडिया प्रमुख सुरज खाड़ियाँ ने बताया कि संगठन के प्रदेश संयोजक पवन मालवीय को सुचना मिली की एक युवक बैतूल रेलवे स्टेशन के सामने मृत अवस्था में है तभी तत्काल संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय एवं संगठन के सदस्य मोके पर पहुँचे जहां गंज थाना पुलिस विभाग के सहयोग से युवक की शिनाख्ती कर युवक के परिजनों से संपर्क कर पुलिस विभाग के सहयोग से उन्हें सुचना दी गई ।
युवा ज़िला सह संयोजक नवीन पटेल ने बताया कि संगठन ने मृतक युवक को समाजसेवी बन्टी राठोर बालाजी एंबुलेंस के संचालक के सहयोग से ज़िला अस्पताल लाया गया जा पुलिस विभाग एवं मृतक युवक के परिजन, संगठन व डाक्टरों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम किया गया ।
नगर महामंत्री बिटू गोयल ने बताया की मृतक युवक का नाम रोशन मस्कोले पिता महादेव मस्कोले निवासी नरखेड महाराष्ट्र का है जिसकी उम्र 30 वर्ष है जो की रेलवे स्टेशन के सामने फुटपाथ पर अपना जीवन यापन करता था ।
युवा ज़िला अध्यक्ष अनुज राठोर ने बताया कि- मृतक युवक की धर्मपत्नी पायल शाह जो की मुस्लिम समाज से हैं जिसके दो बालक भी है मृतक की पत्नी पायल शाह ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व से रोशन की तबियत ख़राब चल रही थी जिसे गंभीर बीमारी थी हमारे पास रूपये नहीं होने के कारण हमने अच्छा इलाज नही करा पाए जिसके कारण आज सुबह 10 बजें रोशन की मौत हो गई थी
वरिष्ठ सहयोगी गोलू उघड़े ने बताया कि- राष्ट्रीय हिन्दू सेना के सहयोग से मृतक युवक का अंतिम संस्कार करबला घाट पर विधिवत किया गया युवक आदिवासी समाज का होने के कारण मृतक को माचना नदी के किनारे में गढ्ढा खोदकर उसका अंतिम संस्कार मृतक की पत्नी पायल एवं पुलिस विभाग की मौजूदगी में किया गया संगठन निरंतर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह परमार जी के मार्गदर्शन में सेवा रूपी कार्य बैतूल ज़िले में कर रहा है संगठन के पदाधिकारियों ने निवेदन किया है की बैतूल ज़िले में जहां कहीं भी बेसहारा,गरीब,परिवार में मृतक हो तो उसका अंतिम संस्कार संगठन व्दारा सेवा के रूप में किया जाएगा उपस्थित- पुलिस विभाग के प्रधान आरक्षक मयुर तावरे, प्रधान आरक्षक आशीष चौहान,संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय,प्रदेश संयोजक पवन मालवीय,एंबुलेंस संचालक बन्टी राठोर,विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे,अर्विद मासोदकर,गोलू उघड़े,बिटू उयके आदि पदाधिकारियों मौजूदग रहे

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे