युवा आदिवासी विकास संगठन ने महुआ की माला से बांसवाड़ा के सांसद किया स्वागत
सांसद राजकुमार रौत आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे बैतूल
चिचोली– युवा आदिवासी विकास संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा
मध्यप्रदेश के हरदा जिले के ग्राम कचनार में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय आदिवासी सांस्कृतिक एवं फड़ापेन गोगो महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद आदरणीय राजकुमार रोत जी का बैतूल जिले में प्रथम आगमन पर ग्राम कुरसना गवासेन रेस्ट हाउस में महुआ की फुल माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत सत्कार किया गया। संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बैतूल जिले की समस्याओं के बारे में उनको विस्तार से बताया गया , जिले में पेसा कानून, 5वी अनुसूची पूर्ण रूप से लागू नही है एवं आदिवासी क्षेत्रों में बांधो व टाइगर रिजर्व के नाम पर विस्थापन , आदिवासियों का धर्मांतरण ,बेरोजगारी, गोंडी भाषा को 8वी अनुसूची में शामिल करने , आदिवासियों के साथ हो रहे शोषण अत्याचार जैसे अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी हेमंत सारियाम,युवा आदिवासी विकास संगठन जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमरे, जिला महासचिव पवन परतें,ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार उइके,
ब्लॉक उपाध्यक्ष नोमेश शाह इवने, रिंकू करोचे, धर्मेंद्र मर्सकोले, कुंजीलाल कुमरे ,अरुण कुमरे, बंटू इवने ,रामदास उइके, नितेश उइके, मोनू परतें, संतोष परते, राकेश गंजाम सहित समस्त ग्राम कुरसना गवासेन के ग्रामीण उपस्थित थे।