Wednesday, September 10, 2025
Homeपर्यावरणभड़नगा नदी में चल रही छोटू की मशीन,फारेस्ट- राजस्व में जमकर हो...

भड़नगा नदी में चल रही छोटू की मशीन,फारेस्ट- राजस्व में जमकर हो रहा रेत का अवैध खनन

भड़नगा नदी में चल रही छोटू की मशीन,फारेस्ट- राजस्व में जमकर हो रहा रेत का अवैध खनन

आचार सहिंता का भरपूर उठा रहा फायदा

छोटू जल्द ही बीजेपी का थामेगा दामन

बैतूल । चोपना क्षेत्र में अवैध रेत के कारोबार में लिप्त छोटू इलाके के राजस्व-फारेस्ट में रेत का बड़ा खेल कर रहा है ।रोज रात में 10 से 12 ट्रक प्रतिदिन अवैध रेत को वैध कर महारष्ट्र भेजा जारहा है ।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चोपना क्षेत्र में छोटू नामक व्यक्ति चिखल पाटी ओर नूतन डंगा पंचायत के बीच पड़ने वाली भड़नगा नदी से दिन में ट्रैक्टर ट्रालियों से अवैध रेत का बड़ा कारोबार कर रहा है ।क्या राजस्व ओर क्या वन इन दिनों छोटू के लिए खुले पड़े है ।छोटू जंहा से चाहे वँहा से बहुत आराम से अवैध रेत प्रतिदिन 10 से 12 ट्रक रेत महारष्ट्र भेज रहा है ।

छोटू के आगे सब बौने
अवैध रेत खनन में माहिर छोटू के लिए पुलिस राजस्व ओर वन विभाग के सारे कर्मचारी छोटू के पैसो के आगे सब बौने साबित हो रहे है यही वजह है कि बीते एक माह से छोटू पूरे इलाके से बेखोफ रेत का अवैध खनन कर महारष्ट्र भेज रहा है लेकिन रोकने वाला कोई नही है ।

मनका ढाना-मरका ढाना तक फैला जाल
सूत्र बताते है कि छोटू के अवैध रेत खनन का जाल मनका ढाना,मरका ढाना से लेकर रामपुर तक पहुंच गया है जबकि ज़्यादातर इलाके में वन विकास निगम का जंगल क्षेत्र है सूत्रों की माने तो वन विकास निगम के चौकीदार ओर उनके परिजन ही रेत के अवैध कारोबार मे छोटू का साथ दे रहे है जिससे कि कोई कार्यवाही होने से पूर्व ही उसे सूचना मिल जाती है ।

छोटू जल्द ही थामेगा भाजपा का दामन
सूत्र बताते है कि छोटू अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए उनकी पार्टी से जुड़ा रहा लेकिन छोटू का मोह भंग हो गया है और जल्द ही वह भाजपा का दामन थामेगा ।सूत्र यह भी बताते है की छोटू यह कदम इसलिए भी उठा रहा क्योंकि भाजपा में शामिल्हो कर उसके व्यवसायिक प्रतिद्वंदी खानीं कारोबारी ओर चोपना क्षेत्र के भाजपा के कद्दावर नेता विस्वास बन्धुओ को रास्ते से हटा सके ।

इनका कहना है
मुझे आपसे जानकरी मिली है मैं जल्द ही वन विकास निगम के अधिकारियों से बात कर टीम गठित कर कार्यवाही करूँगा ।
मनीष पालेवार
डिप्टी डायरेक्टर माइनिंग

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे