Wednesday, September 10, 2025
Homeक्राइमअरशद के ठिकाने पर कलेक्टर की सर्जिकल स्ट्राइक,अवैध रेत से भरे 32...

अरशद के ठिकाने पर कलेक्टर की सर्जिकल स्ट्राइक,अवैध रेत से भरे 32 ट्रक पकड़े

अरशद के ठिकाने पर कलेक्टर की सर्जिकल स्ट्राइक,अवैध रेत से भरे 32 ट्रक पकड़े

ट्रक छोड़ कर भागे ड्राइवर,राजस्व पुलिस अमले ने रात भर की चौकसी

 

बैतूल । शाहपुर इलाके के रेत माफिया अरशद के ठिकाने पर देर रात कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने सर्जिकल स्ट्राइक के दी जिसमे मौके पर अवैध रेत से भरे 32 ट्रको को पकड़ा है । एक ड्राइवर को छोड़ बाकी सब अपने अपने ट्रक को छोडकर फरार हो गए ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शाहपुर के गुवाड़ी समेत अन्य क्षेत्रों से अरशद अवैध रेत का कारोबार कर रहा था जिसकी शिकायते लगातार मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत खनिज कारपोरेशन में कई जारही थी इन्ही शिकायतों के आधार पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी एसपी निश्चल झारिया एसडीएम शाहपुर को साथ लेकर रात 12 बजे दबिश दी जिसमे मौके से 32 ट्रक, जेसीबी ,पोकलेन मशीने ओर अवैध रेत भंडारण पर कार्यवाही की गई है ।फिलहाल ट्रको ओर अवैध भंडारण का नापजोख जारी है जिसके बाद ही अरशद पर कार्यवाही प्रस्तावित होगी ।
इनका कहना है ।
सूचना मिल रही थी चुनाव की वजह से कार्यवाही लेट की गई है 32 ट्रको को पकड़ा गया है अवैध भंडारण पर कार्यवाही की जारही है।
नरेंद्र सूर्यवंशी
कलेक्टर बैतूल

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे