Wednesday, September 10, 2025
Homeखनिजभाजपाई शहजादे के डम्प की हुई शिकायत,कलेक्टर ने सभी डम्प पर कार्यवाही...

भाजपाई शहजादे के डम्प की हुई शिकायत,कलेक्टर ने सभी डम्प पर कार्यवाही करने के दिये निर्देश

भाजपाई शहजादे के डम्प की हुई शिकायत,कलेक्टर ने सभी डम्प पर कार्यवाही करने के दिये निर्देश

माता मंदिर परिसर में भौंरा नदी से खनन कर बड़ी मात्रा में रखी जाती है रेत

 

बैतूल ।कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की रेत के खिलाफ की गई ताबड़ तोड़ कार्यवाही से रेत माफिया में हड़कम्प मच गया है ।जिले में रेत का अवैध कारोबार करने वालो ने रात से ही इलाके छोड़ कर अज्ञात वास में चले गए है । इधर सुबह गुवाड़ी दौरे पर सुबह निकले कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ओर एसपी निश्चल झारिया ने दोबारा मौका मुआयना किया इस दौरान उन्हें भाजपाई शहज़ादे के खनन की कहानी सुनाई पड़ी जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने उप संचालक खनिज मनीष पालेवार को कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये है । मनीष पालेवार ने बताया कि कलेक्टर से मिले निर्देश के बाद टीम बना दी गई है जो कि 5 अवैध डम्पो पर कार्यवाही कर रिपोर्ट सौंपी जाएगी । सूत्र बताते है कि भाजपाई शहज़ादे को पूर्व सीएम के करीबी का साथ मिलने से पूरे इलाके में वैध ओर अवैध कामो को अंजाम दिया जा रहा है ।तुनक मिजाज़ शहज़ादे से इलाके ग्रामीण भी परेशान है शहज़ादे की वजह से आने वाले वक्त में पार्टी को भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे