Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागवन रक्षक फिजीकल टेस्ट के लिए वन विद्यालय से बरसाली मार्ग 25...

वन रक्षक फिजीकल टेस्ट के लिए वन विद्यालय से बरसाली मार्ग 25 से 27 मई तक रहेगा बंद

वन रक्षक फिजीकल टेस्ट के लिए
वन विद्यालय से बरसाली मार्ग 25 से 27 मई तक रहेगा बंद

पैदल चाल परीक्षा सुबह 5 से 11 बजे तक होगी आयोजित

बैतूल ।वन रक्षक भर्ती परीक्षा के द्वितीय चरण में 25 मई से 27 मई तक वन रक्षक की पैदल चाल परीक्षा के लिए वन विद्यालय से बरसाली मार्ग सामान्य आवाजाही के लिए बंद रहेगा। वन मंडल अधिकारी श्री विजयानन्तम.टीआर ने इस संबंध में जारी आदेश में लेख किया है कि 12.5 किमी की पैदल चाल परीक्षा प्रातः: 5 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस अवधि में इस मार्ग पर सामान्य परिवहन प्रतिबंधित रहेगा।
कार्यालय वनमंडलाधिकारी दक्षिण के अंतर्गत आयोजित परीक्षा में प्रथम चरण में आयोजित लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के अभिलेख परीक्षण, शारीरिक माप एवं पैदल चाल परीक्षा आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे