Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागडीएफओ ने आईएफएस ट्रेनीस को वनमंडल की कार्यप्रणाली से कराया रूबरू

डीएफओ ने आईएफएस ट्रेनीस को वनमंडल की कार्यप्रणाली से कराया रूबरू

डीएफओ ने आईएफएस ट्रेनीस को वनमंडल की कार्यप्रणाली से कराया रूबरू

दक्षिण बैतूल वनमंडल में आईएफएस ट्रेनीस का भ्रमण और प्रशिक्षण

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल वन वृत्त के दक्षिण बैतूल (सा.) वनमंडल में भोपाल से आए 15 प्रोफेसर्स और आईआईएस ट्रेनीस (2022 बैच) को वनमंडलाधिकारी विजयानन्तम टी.आर द्वारा वनमंडल में स्थापित कंट्रोल रूम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर ट्रेनीस को जियो ट्रेकर, ट्रैकिंग प्रोग्राम (वाहन ट्रेकर), नोट केम कैमरा, सी.सी.टी.व्ही. से बेरियर पर नियंत्रण, गूगल शीट, नाइट पेट्रोलिंग, फूड पेट्रोलिंग, और फॉरेस्ट फायर कंट्रोल के बारे में जानकारी दी गई।
वनमंडलाधिकारी ने बताया कि कंट्रोल रूम से कैसे विभिन्न उपकरणों और तकनीकों के माध्यम से वन क्षेत्र की निगरानी की जाती है और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाती है। उपवनमंडलाधिकारी आमला श्रीमती तरूणा वर्मा एवं प्रशिक्षु (भा.व.से.) परिक्षेत्र अधिकारी आमला कुमारी निधि चौहान की उपस्थिति में यह जानकारी प्रदान की गई।
— वनधन केन्द्र और ईको पर्यटन स्थल का किया दौरा–
ट्रेनीस ने वन परिक्षेत्र ताप्ती के वनधन केन्द्र रातामाटी का भी दौरा किया जहां उन्हें स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित गतिविधियों और उनके अनुभवों के बारे में बताया गया। इसके बाद सांपना में स्थित ईको पर्यटन गंतव्य स्थल का निरीक्षण किया गया और वहां संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।
— आईएफएस प्रशिक्षुओं की पदस्थापना–
इस दौरे के बाद तीन प्रोफेसनर्स आईएफएस की बैतूल वन वृत्त में ट्रेनिंग हेतु पदस्थापना की गई। जिनमें अक्षत जैन प्रशिक्षु (भा.व.से.), वनमंडल पश्चिम बैतूल, नीरज निश्चल प्रशिक्षु (भा.व.से.), वनमंडल दक्षिण बैतूल, विनोद जाखड़ प्रशिक्षु (भा.व.से.), वनमंडल उत्तर बैतूल शामिल है। दक्षिण बैतूल (सा.) वनमंडल के पूरे भ्रमण में प्रशिक्षु (भा.व.से.) परिक्षेत्र अधिकारी आमला कुमारी निधि चौहान, उपवनमंडलाधिकारी आमला तरूणा वर्मा, और परिक्षेत्र अधिकारी गुलताई नितीन पवार उपस्थित रहे। इस दौरान संचालित सभी गतिविधियों की जानकारी आईएफएस ट्रेनीस को दी गई।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे