बैतूल को जल्द मिलेगी भारत मेट्रो ट्रेन की सौगात,भोपाल से 3 रूटों पर होगी शुरुआत
छात्र-छात्राओं, व्यापारियों ओर सरकारी काम काज वाले अप- डाउनर्स को मिलेगी राहत
बैतूल ।यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जिले को जल्द ही भारत मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलने वाली है जिससे जिले के छात्र छात्राओं व्यापारियों और सरकारी काम काज से भोपाल आनेजाने वालो को बड़ी राहत मिलेगी ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहले चरण में वंदे भारत मेट्रो भोपाल से 3 रूटों पर शुरू की जाएगी. वंदे भारत मेट्रो शुरू करने का मकसद लंबी दूरी की ट्रेनों में अप-डाउन करने वाले यात्रियों का लोड कम करना और बड़े शहरों को नजदीकी शहरों से जोड़ना है. नई वंदे भारत मेट्रो ट्रेनों के लिए रेलवे की ओर से 3 जून तक शेड्यूल जारी किया जाएगा. पहले चरण में भोपाल से बैतूल, सागर, शाजापुर के लिए चलेगी वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाई जाएंगी. वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की औसतन रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. ट्रेनों की स्लीपर श्रेणी के बराबर या उससे 15 फीसदी अधिक किराया होने की संभावना है. पहले चरण में 200 किलोमीटर तक के रेलवे स्टेशनों को कवर किया जाएगा. पहला रूट भोपाल से होशंगाबाद इटारसी से होकर बैतूल हो सकता है. इसके अलावा भोपाल से बिना होकर सागर और भोपाल से सीहोर और सुजालपुर और शाजापुर तक मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी.