अतिक्रमण दस्ते ने दिखाई सख्ती,फल और सब्जी वालो को भी खदेड़ा
कलेक्टर की प्रॉयरिटी पर कालेज चौक,विधायक से भी नही उम्मीद
बैतूल ।बढ़ती बेरोज़गारी के चलते खाली पड़ी सरकारी जमीन और सड़क किनारे छोटा व्यवसाय करने वाले कलेक्टर के राडार पर है यही वजह है कि इन्हें व्यवस्थित करने की बजाय बार बार खदेड़ा जा रहा है ।कलेक्टर बंगले के पिछले गेट कालेज चोक से हाथी नाले तक मेन रोड से सड़क चौड़ीकरण के नाम पर बीते आठ माह पहले अतिक्रमण हटाकर सड़क चौड़ी की गई थी । इस सड़क के दोनों तरफ़ अस्थाई अतिक्रमण रेहड़ी ठेले ओर ज़मीन पर ग्रामीण सब्जी बेच कर अपना गुजर बसर कर रहे है लेकिन सरकार के नुमाइंदों को सड़क किनारे किसी भी किस्म की दुकानो से गुरेज है ।आज सुबह नपा अतिक्रमण दस्ते ने ऐसे ही फल और सब्जी की दुकानों समेत चाय पान की दुकानों को सख्ती से हटा दिया ।अब सवाल यह उठता है कि जब बार बार इन्हें हटाया जाता है तो इन्हें व्यवस्थित करने पर विचार क्यो नही किया जाता ।इसके पहले भी मुल्ला पेट्रोल पंप से लल्ली चौक तक का अतिक्रमण हटाया गया तब इन्हें तालाब के पीछे व्यवस्थित करने की मांग पर बैतूल विधायक हेमन्त खण्डेलवाल ने आश्वस्त किया था लेकिन आठ माह बीतने के बाद भी इन फुटपाथ पर अपनी दुकान चलाने वालों का उचित व्यवस्थापन नही हुआ है ।इसी तरह कालेज के नज़दीक ज़्यादतर बेरोजगार युवा अपना व्यवसाय करते है लेकिन उन्के साथ ही सब्जी भाजी बेचने वालों को भी खदेड़ा जा रहा है ।
