Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागऐसा काम करो की सब आपको याद करे: पांडे रामपुर भतोड़ी...

ऐसा काम करो की सब आपको याद करे: पांडे रामपुर भतोड़ी परियोजना से सेवानिवृत्त हुए शैलेन्द्र पांडे को दी गई विदाई

ऐसा काम करो की सब आपको याद करे: पांडे

रामपुर भतोड़ी परियोजना से सेवानिवृत्त हुए शैलेन्द्र पांडे को दी गई विदाई

बैतूल। अपनी नौकरी के दौरान ऐसा काम करो कि आपको लोग हमेशा याद करें, शानदार प्लांटेशन करो यह सोचकर की आने वाली पीढ़ी आपके प्लांटेशन को देखकर गौरवांवित महसूस करें और लोगों को बताए कि हमारे पिता या दादा ने यह पेड़ लगाया था। उक्त आशय के विचार रामपुर भतोड़ी परियोजना मंडल से सेवानिवृत्त हुए शैलेन्द्र पांडे (पप्पू भैय्या) ने शुक्रवार को सेवानिवृत्ति के बाद आयोजित उनके विदाई समारोह के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मैने अपने आफिस को हमेशा मंदिर माना है और हर कार्य को पूजा के रूप में लिया है। श्री पांडे ने अपने अधीनस्थों को बताया कि अच्छी दोस्ती करो जो आपके लिए हमेशा सार्थक हो, मैने भी अच्छी दोस्ती की यही कारण है कि आज विदाई समारोह में भोपाल से मेरे मित्र आए हैं। उन्होने यह भी कहा कि आफिस में मर्यादा बनाकर रखो लेकिन डरो नहीं। अगर किसी प्रकार की कठिनाई है तो अधिकारी को सच्चाई से अवगत कराओ। आज मैं सेवानिवृत्त जरूर हो रहा है, लेकिन जब तक जिंदा रहूंगा तब तक आपके लिए खड़ा रहूंगा जब जरूरत हो तो मुझे बुला लेना।
गौरतलब है कि श्री पांडे रामपुर भतोड़ी परियोजना मंडल में निज सहायक के तौर पर 1987 में पदस्थ हुए थे। उन्होंने इस विभाग में 37 साल सेवाएं दी है। इसके पहले वे चार साल तक भोपाल में पूर्व मुख्य सचिव शरद चंद्र बेहार के निज सचिव भी रहे हैं। इसके साथ ही अधिकारी-कर्मचारी एवं संविदा कर्मचारी महासंघ के संभागीय अध्यक्ष भी रहे हैं और कर्मचारियों के हितों में उन्होंने संघर्ष भी किए हैंं। विदाई समारोह में प्रांतीय अधिकारी संघ के सलाहकार सरदार सतविंदर सिंह, अखिल भारतीय पुरानी पेंशन बहाली महासंघ एवं प्रांतीय अधिकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद तिवारी, अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री एसडी शर्मा भोपाल से बैतूल आए थे। इसके अलावा विभाग की ओर से एलपी शुक्ला, उप संभागीय प्रबंधक सहित स्वास्थ्य विभाग के शेखर हारोड़े, विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे, उन्होंने श्री पांडे का फूल मालाओं से स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके कार्यकाल पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे