वन विभाग ने अवैध रेत के खिलाफ शुरू की धरपकड़,भैंसदेही गश्ती दल ने 2 नाबालिग ड्राइवरों समेत चार ट्रेक्टर पकड़े
वन क्षेत्रों से रेत खनन पर गश्ती दल की बड़ी कार्यवाही
बैतूल । मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद राजस्व ने अवैध खनन माफिया के खिलाफ ताबड़ तोड़ कार्यवाही की थी अब वन महकमा भी मुस्तैद हो गया है वन क्षेत्रो में सक्रिय रेत माफिया पर भैंसदेही रेंजर ओर उनकी टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए रेत से भरे 4 ट्रेक्टर पकड़े है जिसने 2 ट्रेक्टर ड्राइवर नाबालिग है ।
भैंसदेही रेंजर अमित चौहान ने बताया कि वन मण्डलाधिकारी विज्यानन्तम टी आर से मिले निर्देश के बाद रात्रि गश्त बढ़ा दी गई थी पलस्या के स्टॉफ द्वारा बीट रातामाटी में गश्ती की जा रही थी. गश्ती के दौरान रातामाटी बीट के कक्ष क्रमांक पी.एफ. 1054 में अवैध रेत उत्खनन कर रेत परिवहन हुये ट्रेक्टर दिखाई दिये। अधिनस्थ स्टॉफ द्वारा ट्रेक्टरों को रोका गया परंतु ट्रेक्टर चालकों द्वारा ट्रेक्टरों को तेजी से भगा लिया गया। स्टॉफ द्वारा सूचना दी गई की वनक्षेत्र से रेत भरकर 04 ट्रेक्टर भैंसदेही की और जा रहे है। प्राप्त सूचना के आधार पर मेरे द्वारा अधिनस्थ स्टॉफ को तत्काल भेजा गया। अधिनस्थ स्टॉफ द्वारा निम्न अवैध रेत परिवहन करते हुये ट्रेक्टरों की जब्ती की कार्यवाही की गई। प्रकरण क्रमांक 01 दिनांक 29.05.2024 को समय प्रातः 05:15 बजे भैंसदेही से भीमपुर मार्ग पर गाड़ागोहान जोड़ के समीप 01 आयसर कंपनी का ट्रेक्टर 485 सिल्वर रंग क्रमांक MP48-AA3689 एवं ट्राली बगैर नंबर मय रेत सहित 3.50 घ.मी. परिवहन करते हुये पकड़ा गया जिसमें वाहन चालक पर वन अपराध दर्ज कर प्रकरण में जांच जारी है। प्रकरण क्रमांक 02 दिनांक 29.05.2024 को समय प्रातः 06:25 बजे भैंसदेही से भीमपुर मार्ग पर गाडागोहान जोड के समीप 01 न्यू हालेण्ड 3600-2 नीला रंग क्रमांक MP48-ZB0231 एवं ट्राली बगैर नंबर मय रेत सहित 4.50 घ.मी. परिवहन करते हुये पकड़ा गया जिसमें वाहन चालक पर वन अपराध दर्ज कर प्रकरण में जांच जारी है। प्रकरण क्रमांक 03 दिनांक 29.06.2024 को समय प्रातः 05:30 बजे भैंसदेही से भीमपुर मार्ग पर गाडागोहान जोड के समीप 01 न्यू हालेण्ड 3600-2 नीला रंग क्रमांक MP48-ZD5571 एवं ट्राली बगैर नंबर मय रेत सहित 4.30 घ.मी. परिवहन करते हुये पकड़ा गया जिसमें वाहन चालक पर वन अपराध दर्ज कर प्रकरण में जांच जारी है। इसी तरह प्रकरण क्रमांक 04 दिनांक 29.05.2024 को समय प्रातः 05:30 बजे भैंसदेही से भीमपुर मार्ग पर गाडागोहान जोड़ के समीप 01 सोनालिका DI-50 नीला रंग क्रमांक बगैर नंबर चेचिस नंबर GXADK130700653 एवं ट्राली बगैर नंबर मय रेत सहित 4.50 घ.मी. परिवहन करते हुये पकड़ा गया जिसमें वाहन चालक पर वन अपराध दर्ज कर प्रकरण में जांच जारी है।
इस जप्ती में यह रहे शामिल । ओमप्रकाश हारोडे, परिक्षेत्र सहायक भैंसदेही, प्यारेलाल पवार,परिक्षेत्र सहायक चिचोली ढाना,संजय पाण्डे, वनरक्षक रातामाटी, विनोद रघुवंशी, वनरक्षक राक्सी, कृष्णकुमार ठाकुर, वनरक्षक, सायगोहान, मुकेश धुर्वे, वनरक्षक, तितरिया सोलंकी, वनरक्षक , दिनेश धुर्वे, वनरक्षक गाडागोहान, उमेश वहुंचे वनरक्षक, राजू पठारिया, वनरक्षक, नितिन कुमार यतरखाक पवन सिंह ठाकुर, वनरक्षक , जीवनधर झाड़े, वनरक्षक, केशो इबने, वनरक्षक, मुकेश कुमार बामने, वनरक्षक की रही है।