Wednesday, September 10, 2025
Homeशिक्षाबैतूल के आधा दर्जन से ज़्यादा नर्सिंग कालेजो को जांच में पाया...

बैतूल के आधा दर्जन से ज़्यादा नर्सिंग कालेजो को जांच में पाया दोषी,प्रशासन ने किया सील

बैतूल के आधा दर्जन से ज़्यादा नर्सिंग कालेजो को जांच में पाया दोषी,प्रशासन ने किया सील

छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित

कबाड खाने में चल रहा था श्री गोवर्धन स्कूल एंड कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग

बैतूल जिले के आधा दर्जन नर्सिंग कालेजो पर प्रशासनिक कार्यवाही की तलवार लटक रही है हाईकार्ट से मिले आदेश के बाद जिला प्रशासन ने जिले के आठ नर्सिंग कालेजो को सील करने कि कार्यवाहि आज शाम से शुरू कर दी है । प्रशासन ने चार टीम बना कर नर्सिंग कॉलेज सील करने भेजा था आठ नर्सिंग कॉलेजों में शामिल विजन कॉलेज ऑफ नर्सिंग,मारुति कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग,श्री अग्रसेन महाराज स्कूल एंड कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग,मां मालती देवी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज,बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग,श्री गोवर्धन स्कूल एंड कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग,श्री ओम कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग,वेदांश कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग को प्रशासन की सील करने की कार्यवाही जारी है।इधर बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा नेहा मानकर को अपना भविष्य अंधकार में जाता दिखाई दे रहा है उनका कहना है कि मैं 4 साल से यंहा अध्धयन के रही हूँ 4 साल से एक्ज़ाम नही हुए थे लेकिन प्रेक्टिकल बाकी है हमने नर्सिंग कालेज की मान्यता देख कर एडमिशन लिया था हम ग्रामीण छात्राये किराये के मकान लेकर पढाई कर रहे है कालेज सील कर दिए जाएंगे तो हम लोगो का क्या होगा ।विज़न कालेज आफ नर्सिंग के प्रिंसिपल नितिन स्वरूप बताते है कि यह कालेज 2010 स्व संचालित है हमे 4 जगह से मान्यता लेनी पड़ती है कालेज चलाने के लिए प्रति वर्ष जब हम इनसे इंस्पेक्शन के बाद ही हम बच्चों का एडमिशन लेते है इसके बाद 2023 मैच बात सामने आती है कि हमारा कालेज अनसूटेबल श्रेणी में डाल दिया जाता है इससे हमतो प्रभावित हो ही रहे है उस बच्चे की क्या गलती है जिसने मान्यता पत्र देख कर एडमिशन लिया था । अब अचानक आकर यह कह दिया जाता है आपका कालेज अनसूटेबल है तो यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है ।

कबाड खाने में चल रहा रहा था श्री गोवर्धन स्कूल एंड कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग

श्री गोवर्धन स्कूल एंड कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग को सील करने जब तहसीलदार क्व नेतृत्व में जब टीम पहुंची तो वह दंग रह गए दरअसल निर्माणधीन बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल के एक कमरे में ऑफिस ओर एक हाल में कबाड़ के बीच नर्सिंग के बच्चों की बेंच डेस्क फैली हुई थी इसके अलावा अस्तव्यस्त वे बिना लिफ्ट के भवन में बाहर से यह पता ही नही चल रहा था कि यंहा कोई नर्सिंग कालेज भी है ।

इनका कहना है ।
माननीय हाईकोर्ट के निर्देशानुसार इनकी जांच कराई गई है और कलेक्टरो को आदेश प्राप्त होने के बाद नर्सिंग कालेजो को सील किया जारहा है बैतूल के आठ कालेज इसमें शामिल है जिनको आज सील किया गया है ।
गोवर्धन पाठे
तहसीलदार बैतूल

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे