Wednesday, September 10, 2025
Homeक्राइमकेन्द्रीय राज्य मंत्री उइके के कारकेट में शामिल थे जेब कट,जुलूस में...

केन्द्रीय राज्य मंत्री उइके के कारकेट में शामिल थे जेब कट,जुलूस में दर्जनों भाजपाइयों के जेबकटे

केन्द्रीय राज्य मंत्री उइके के कारकेट में शामिल थे जेब कट,जुलूस में दर्जनों भाजपाइयों के जेबकटेरैली का प

संदेहियों पर पुलिस की पैनी नज़र सीसीटीवी खंगालने में लगी पुलिस

बैतूल ।केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके के प्रथम जिला आगमन पर शुक्रवार को मुलताई ओर बैतूल में जगह जगह स्वागत ओर निकाले गए भव्य जुलूस के साथ कुछ संदिग्ध खम्बारा टोल से ही कारकेट में शामिल हो गए थे ।अम्बेडकर चौक मुलताई से शुरू हुए जुलूस में जेब कतरे लक्ज़री गाड़ियों से उतरकर भीड़ में शामिल हो गए और उन्होंने भाजपाईयों के जेबों पर हाथ साफ कर दिया। जेब कतरों ने जेब काटकर रुपए निकाले और पर्स वहीं फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने भाजपाईयों की शिकायत पर तीन लोगों को हिरासत में लिया था जिन्हें रात में ही छोड़ दिया गया था ।मुलताई में नारायण जैन,रामराव पण्डागरे ने मुलताई थाने में शिकायत की इधर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शारिक खान की जेब का भी सफाया हो गया ।यही नही एक महिला ने मुलताई थाने में चैन स्नेचिंग की रिपोर्ट लिखाई है ।
कारगिल चौक पर ही जुलूस में शामिल आधा दर्जन से अधिक लोगों के पर्सों पर जेब कतरों ने हाथ साफ कर दिया था। यहां भाजपा नेता और पूर्व पार्षद सतीश बडोनिया, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शारिक खान सहित आधा दर्जन नेताओं के जेब से किसी ने पर्स मार दिया। गनीमत यह रही की उसमे ज्यादा रकम नहीं थी। जेब कतरों ने पर्स से रूपए निकालकर उन्हें मौके पर ही फेंक दिया। यह पर्स सतीश बडोनिया को पास में ही पड़ा मिल गया। लोगों के जेब काटने की जानकारी जैसे ही कोतवाली टीआई देवकरण डहरिया को मिली वे जुलूस में संदिग्धों को तलाश करते रहे। इस दौरान कारगिल चौक से ही तीन युवकों को संदेह के आधार पर पकड़कर कोतवाली ले जाया गया था जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया ।
इनका कहना है ।
मुलताई ओर बैतूल में जेब कटने की शिकायतें मिली है ।संदेहियों के लिए सीसीटीवी खंगाल रहे है जल्द ही कार्यवाही करेंगे ।
निश्चल झारिया
एसपी बैतूल

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे