Wednesday, September 10, 2025
Homeक्राइमअसली बताकर नकली सोना थमाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा,आधी...

असली बताकर नकली सोना थमाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा,आधी हकीकत आधा फसाना

असली बताकर नकली सोना थमाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा,आधी हकीकत आधा फसाना

250 नकली सोने की गिन्नी समेत ज़ेवर भी किये जब्त

कबड्डी खेल देखने के बहाने भेष बदलकर गांव में घुसे थे पुलिसकर्मी

बैतूल ।बेतुल जिले के बीजादेही
पुलिस ने असली बताकर नकली सोने की गिन्नी थमाने वाले अन्तर्राजिय गिरोह के दो सदस्यों को उनके गांव से दबोचा है पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा मे नकली सोने की गिन्नी ओर ज़ेवर जब्त किए है हालांकि पुलिस ने किए इन खुलासे की कहानी गले नही उतर रही क्योंकि फरियादी कोई है ही नही ।नकली सोने की गिन्नी मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया पांच अप्रैल को बीजादेही थाने में फरियादी ने रिपोर्ट किया कि झिरिया डोह के जंगल मे कुछ लोगो ने असली बताकर नकली सोना थमाकर धोखा धड़ी की है इस सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मुखबिर की सूचना और अन्य साइंटिफिक एविडेन्स के आधार पर सिवनी मालवा के बैजनपुर गांव से अजीत राठौड ओर उसके दूसरे साथी रूप सिंह कलमे को गिरफ्तार किया है ।एडिशनल एसपी के मुताबिक यह दोनों अन्तर्राजिय गिरोह के सदस्य है जोकि पूछताछ में महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश ओर राज्यो के लोगो के साथ इस तरह की धोखा धड़ी की है ।पूछ ताछ में संगठित ठग गिरोह की बात बता रही है लेकिन बड़ा सवाल यही है कि आखिर इस पूरे मामले में फरियादी कौन है।

एसडीओपी ने बताई कहानी

शाहपुर एसडीओपी मयंक तिवारी बताते है कि फरियादी एक व्यपारी है जिसमे एडिशनल एसपी कहती है कि व्यापारी कोई सोने चांदी वाला नही है । एसडीओपी मयंक तिवारी आगे बताते है कि गांव से पहले कबड्डी चल रही थी जिसमे आरोपी भी बैठा हुआ था पुलिस भेष बदलकर कबड्डी देखने गई इसी बीच आरोपी से ही पूछ लिया कि शराब कन्हा मिलती है आरोपी बोला मुझे भी पिलानी पड़ेगी और इस तरह शराब पीने जाने के बहाने उसे उठा लिया । इस कहानी में फिर ट्विस्ट तब आया जब बीजादेही थाना प्रभारी रवि शाक्य ने कब्ड्डी वाले सवाल पर हड़बड़ा कर जवाब दिया क्योंकि उनके आने के पहले क्या सवाल जवाब हुए उन्हें इसकी भनक नही थी ।एडिशनल एसपी खुद यह मान रही थी कि आरोपी के घर दबिश नही दी गई तब भी क्या आरोपी नकली गिन्नी ओर ज़ेवर अपने साथ लेकर बैठकर कब्ड्डी देख रहा था ।अधिकारी से लेकर थाना प्रभारी के जवाबों में संदेह की काफी गुंजाइश दिखाई दे रही है यही वजह है कि पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े हो रहे है ।

सिविल में गई पुलिस पर हुआ हमला

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक
बीजादेही पुलिस आरोपियों को पकड़ने जब पारधी गांव बैजनपुर पहुंचे तो वँहा पारधियों ने सिविल में गई पुलिस पर हमला कर दिया सूत्रों की माने तो पारधियों ने पुलिस पर हवाई फायरिंग भी की है हालांकि कालका न्यूज़ इस घटना की पुष्टि नहीं करता है ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे