Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागएसडीओ फोरेस्ट विजय मौर्य के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता के तहत सारनी...

एसडीओ फोरेस्ट विजय मौर्य के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता के तहत सारनी थाने में पहला अपराध दर्ज

  • एसडीओ फोरेस्ट विजय मौर्य के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता के तहत सारनी थाने में पहला अपराध दर्ज

एक जुलाई की रात्रि में बैकुंठ धाम आश्रम में मचाया था उत्पात

 

सारनी। ग्राम पंचायत सलैया के बैकुंठ धाम आश्रम में एक जुलाई की रात को विदिशा के फोरेस्ट एसडीओ विजय सिंह मौर्य के द्वारा बैकुंठ धाम आश्रम के बैनर पोस्टर फाड़ने सन्तो के साथ गाली गलौज करने अलावा मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया था जिसकी शिकायत दो जुलाई को सारनी थाने में आश्रम के संस्थापक सीताराम दादा जी के माध्यम से दर्ज कराई गई जिसके तहत सारनी पुलिस ने मंगलवार को भारतीय न्याय सहिंता 2023 के तहत 296,332(c),324(2) के तहत अपराध दर्ज किया है। एसडीओपी सारणी रोशन जैन से मिली जानकारी के मुताबिक एक जुलाई की रात को रात 8 और 9 के बीच में विदिशा में फोरेस्ट एसडीओ विजय सिंह मौर्य द्वार बैकुंठ धाम आश्रम में पहुंचकर जमकर उत्पात मचाने का कार्य किया गया था। बैकुंठ धाम आश्रम के संस्थापक सीताराम दादाजी, महंत संगीतदास सहित शिष्यों के साथ जमकर गाली गलौज करने के अलावा बैनर पोस्टर फाड़कर सौफा और कुर्सी को नुकसान पहुंचाया गया इसके अलावा श्री राम दरबार और हनुमान जी की प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयत्न किया गया था। एसपी बैतूल निश्चल झारिया ने इस घटना को गम्भीरता से लिया और, एसडीओपी सारनी निर्देशित किया जिसके बाद सारनी पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय साहित्य 2023 के अंतर्गत यह पहला अपराध दर्ज किया है। हालांकि इस मामले में विदिशा में पदस्थ फोरेस्ट एसडीओ विजय सिंह मौर्य की गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है घटना के बाद से आरोपी के द्वारा शहर छोड़ कर दूसरे स्थान पर होना बताया जा रहा है।
यह है पूरा मामला
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सारणी थाना क्षेत्र के सलैया स्थित बैकुंठ धाम आश्रम के सीता राम दादा जी ने 3 साल पहले निर्भय सिंह भदौरिया की बेटी से विजय मोर्य का टीका(सगाई) आश्रम में ही करवाया था जिसमे दोनों परिवारों की सहमति से हुआ था ।विजय का अपनी पत्नी के साथ पारिवारिक माहौल खराब होने की वजह से एवं मानसिक स्थिति ठीक ना होने के कारण विदिशा में पदस्थ फॉरेस्ट एसडीओ विजय सिंह मौर्य इस तरह की हरकत की है बैकुंठ धाम आश्रम के संस्थापक सीताराम दादा जी की शिकायत पर एसडीओ के खिलाफ विभिन्न धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे