पर्यटन की अपार सम्भावना का जिला है बैतूल : वन मंत्री
जन प्रतिनिधि प्रोजेक्ट बनाकर लाएं तो हम उसे रोकेंगे नही
आमला विधायक के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से सारणी प्रोजेक्ट पर जल्द होगी चर्चा
बैतूल ।मोहन सरकार के वन मंत्री नागर सिंह चौहान आज अल्प प्रवास पर बैतूल पहुंचे ।वन विश्राम गृह में उन्होंने पत्रकारों से अनोपचारिक चर्चा में कहा कि पर्यटन विकास के लिहाज से बैतूल जिला बहुत सम्पन्न है । श्री चौहान ने कहा कि बैतुल जिला जल जंगल ज़मीन के मामले में बहुत सक्षम है यंहा पर मध्यप्रदेश का सबसे अच्छा जंगल भी है जल और झरने भी है मुझे लगता है यंहा के जो हमारे जन प्रतिनिधि अगर कोई प्रोजेक्ट बना कर लेंगे तो हम उस पर विचार करेंगे।वन मंत्री श्री चौहान ने सारणी-चोपना सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से जुड़े क्षेत्र में पर्यटन को लेकर कहा कि आमला सारणी विधायक के प्रस्ताव को मुख्यालय पर दिखवाया जाएगा जिला स्तर पर या राज्य स्तर पर कन्हा रुक हुआ है ।इसके अलावा श्री चौहान ने वन ग्रामो को राजस्व ग्राम बनाये जाने के सवाल पर कहा कि प्रदेश के 550 वन ग्रामो को राजस्व ग्राम करने की प्रक्रिया चल रही है ।चुनावो से अब फ्री हुए है और जल्द ही मुख्यमंत्री मोहन यादव से चर्चा कर राजस्व ग्राम बनाने की जल्द से जल्द पहल हो ताकि हमारे वन ग्रामो में रहने वाले भाई बहनों को ज़्यादा ज़्यादा योजनाओं का लाभ मिल सके ।