रिज़र्व फॉरेस्ट में दो साल से हो रही गन्ने की खेती,वन अमला बेखबर
सांवलीगढ़ रेंज की धौल बीट में फैला अतिक्रमणकारियो का जाल
उड़नदस्ते की बीट जांच भी सवालों के घेरे में
बैतूल ।अकील अहमद । पश्चिम वन मंडल की सांवलीगढ़ रेंज के रिज़र्व फॉरेस्ट में बीते 2 सालों से गन्ने की खेती हो रही है इसके अलावा भी बड़े पैमाने पर अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर खेत बना लिए है लेकिन वन अमला बेखबर है ।
अतिक्रमण की सूचना पर डीएफओ ने टीम भेजी तो उन्हें भी मौके पर गन्ना बॉडी लगी होना पाया है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सांवलीगढ़ रेंज की चूना गोसाई बीट के कक्ष क्रमांक 1415 रिज़र्व फारेस्ट में बीते 2 सालों से किसान अतिक्रमण कर गन्ना बाड़ी लगा रहा है लेकिन वन अमला इस सब से बेखबर है ।पश्चिम वन मण्डल के डीएफओ वरुण यादव को मिली सूचना के बाद वन अमले को मौके पर भेजा गया था जिसने मौके पर गन्ना बाड़ी लगा होना पाया ।
इस पूरे मामले में सांवलीगढ़ रेंज के रेंजर भीमा मंडलोई का कहना है गन्ना बाड़ी का अतिक्रमण मौके पाया गया है ।फिलहाल पौधा रोपण ला समय चल रहा है एक दो दिन में रिज़र्व फॉरेस्ट से अतिक्रमणकरियो को बेदखल करने की कार्यवाही शुरू की जाएगी ।
उड़नदस्ते की बीट जांच पर भी सवालिया निशान ।
पश्चिम वन मण्डल के अधिकारियों की माने तो सांवलीगढ़ रेंज की बीटों की जांच के लिए समय समय पर सीसीएफ का उड़नदस्ता भी भेजा जाता है जिससे यदि कोई कर्मचारी कुछ छुपाता है या बीट गस्त नही करता है तो यह उड़नदस्ता कार्यवाही करता है लेकिन बीते दो सालों में उड़नदस्ते ने भी अतिक्रमण के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की है जिससे उनकी बीट जांच भी सवालों के घेरे में है ।