रेत कंपनी परम डिस्ट्रीब्यूटर्स ने एक लगाए 200 पौधे, एक पेड़ मां के नाम अभियान में की सहभागिता
बैतूल ।पर्यावरण को बचाने और हरियाली बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी “एक पेड़ मां के नाम अभियान” के अंतर्गत रेत कम्पनी परम डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों में कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा लगभग 200 पौधों का रोपण कर लगाकर अभियान को सफल बनाया गया । रेत कम्पनी से मिली जानकारी के अनुसार परम डिस्ट्रीब्यूटर रेत कंपनी के द्वारा पर्यावरण संरक्षण तथा स्वच्छ वातावरण निर्माण हेतु एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत गुवाड़ी, डेंडूपुरा, सतालदेही, टांगनामाला, शिवसागर, बासपुर ग्रामों में पंचायत एवं स्कूल के साथ स्टॉक की जमीन पर पहुंचकर कंपनी के अधिकारियों के द्वारा आम, जाम, नीम एवं छायादार एवं फलदार वृक्षों का पौधारोपण किया गया। इस अफसर पर कंपनी के जनरल मैनेजर सतीष जादौन, प्रमोद प्रताप सिंह, मोहनलाल डुम्मानी, प्रदीप साहू, मन्नू सिकरवार, अंकुर भदौरिया और चंद्रप्रकाश मिश्रा सहित कंपनी के कर्मचारी उपस्थित रहे।