Wednesday, September 10, 2025
Homeसरोकारभगवान श्री गणेश को लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंचे मूर्तिकार,अभिनन्दन सरोवर के...

भगवान श्री गणेश को लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंचे मूर्तिकार,अभिनन्दन सरोवर के पास से ना हटाया जाए

भगवान श्री गणेश को लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंचे मूर्तिकार,अभिनन्दन सरोवर के पास से ना हटाया जाए

नपा ने प्रजापती समाज को आवंटित की थी उपरोक्त भूमि,नपा ले रही शुल्क

बैतूल ।कलेक्ट्रेट में आज उस वक्त कौतुहल मच गया जब कुछ लोग भगवान श्री गणेश की मूर्ति लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे जंहा उन्होंने एडिशनल कलेक्टर को ज्ञापन के साथ भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति भी सौंपी है । दरअसल
अभिन्नदन सरोवर के पास खाली जमीन पर बरसो से मूर्तियां बना कर अपना जीवन यापन करने वालो को नगरपालिका बैतूल बेदख़ली का फरमान सुनाया है जिसके बाद से प्रजापति समाज अपने काम को लेकर चिंतित है ।समाज द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में लिखा है कि समस्त मूर्तिकार मिट्टी की प्रतिमा कई वर्षों से अभिन्नदन सरोवर के पास
हम सभी प्रजापति समाज के गण 20 वर्षों से मूर्तियों को गढ़ने का कार्य करते आ रहे है यह जगह हमारी कर्मस्थली है जहां हम व्यवसाय भी करते है और नगर पालिका द्वारा प्रतिमाह रशीद भुगतान किया जाता है। नगर पालिका द्वारा हमें यह जगह दी गई थी ,जहां वर्ष में 4 माह मूर्तिकारी के कार्य के लिए अस्थाई रूप से बैठते है अब हमें नगर पालिका द्वारा यहां से हटाया जा रहा है और हमें तम्बू और पाल लेकर हटाने को कहा जा रहा है । कल दिनांक 06/07/2024 को हमारे कार्यस्थल पर नगर पालिका परिषद जे.सी.बी. लेकर हमारे कार्यस्थल पर आ गई थी। यह कार्यस्थली हमारी अजीविका का साधन है। हम समस्त प्रजापति समाज यहीं मूतियों का निर्माण करना चाहते है । हम सभी मांग करते है कि हमे यंही मूर्तियो को निर्माण करने दिया जाये ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे