Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागवेतन विसंगति को लेकर वन एवं वन्यप्राणी संघ की हुई बैठक

वेतन विसंगति को लेकर वन एवं वन्यप्राणी संघ की हुई बैठक

वेतन विसंगति को लेकर वन एवं वन्यप्राणी संघ की हुई बैठक

वन विद्यालय में आयोजित बैठक में शामिल हुए वनकर्मी

बैतूल ।शोसल मीडिया के ज़रिए वेतन विसंगति की भ्रामक जानकारी फैलने से वन कर्मचारियों में उहापोह की स्थिति निर्मित हो गई है यही वजह है कि इस पर मिल बैठकर चर्चा और उसका निराकरण पर वन एवं वन कर्मचारियो के संघ की जिला इकाई ने एक बैठक वन विद्यलय में आहूत की गई ।
बैठक का मुख्य विषय कर्मचारियो की वेतन विसंगतियों पर चर्चा कर आगामी समय में वेतन विसंगत को दूर करने हेतु क्या उपाय किये जाए इस संबंध में सभी कर्मचारियो द्वारा विचार विमर्श किया गया।
संघ के जिला अध्यक्ष आकाश प्रधान ने बताया कि शोसल मिडिया पर वेतन विसंगतियो को लेकर जो भ्रमित जानकारीया फैली हुई है. बैठक के दौरान चर्चा उपरांत यह निर्णय लिया गया कि अपने वृत्त स्तर के वरिष्ठ अधिकारियो से इस संबंध में चर्चा कि जायेगी यदि कोई ‘वेतन विसंगति जैसी बाते निकलती है. या कोई आदेश जारी किया जाता है। जो कि आज दिनांक तक नही किया गया हो तो अधिकारीयो का साथ लेकर भोपाल स्तर पर संघ द्वारा अपने अधिकारी के लिए नियम अनुसार कार्यवाही कि जावेगी। इसके उपरांत समस्या का निराकरण नही होने की दशा में सभी कर्मचारी न्यायालय की शरण में जाने हेतू स्वतंत्र होगें।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे