रेत माफिया पर वन विभाग का शिकंजा, ट्रैक्टर-ट्रॉली मय रेत सहित जब्त
वन क्षेत्र में कर रहे थे अवैध रेत परिवहन, वन विभाग ने तत्परता से की कार्रवाई
बैतूल। दक्षिण वनमंडल बैतूल के आठनेर वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने अवैध रेत खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। डीएफओ विजयानन्तम टी.आर. के मार्गदर्शन और उप वनमंडलाधिकारी, मुलताई संजय साल्वे के निर्देशन में वन परिक्षेत्र अधिकारी आठनेर द्वारा गठित टीम ने वनक्षेत्र में गश्त के दौरान अवैध रेत से भरा एक ट्रैक्टर पकड़ा।
यह घटना आठनेर वन परिक्षेत्र की झुनकारी बीट में नाले के समीप की है, जहां गश्ती दल ने 23 सितंबर को एक ट्रैक्टर को रेत से भरा पाया। जैसे ही वन अमले को वाहन चालक ने देखा, उसने ट्रैक्टर चालू कर भागने का प्रयास किया, लेकिन वन टीम की तत्परता से उसे रोक लिया गया। पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम प्रफुल्ल ओंकारराव वरटी, निवासी हिवरखेड़ बताया और वन क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन करने की बात स्वीकार की।
वन विभाग ने तुरंत कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर क्रमांक एमएच 27-बीवी 4865 को ट्रॉली सहित रेत के साथ जप्त कर लिया और भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (1) (घ), 41 और 52 के तहत वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की जांच अभी जारी है, और वन विभाग द्वारा अवैध खनन के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
इस कार्यवाही में वन विभाग के कई अधिकारियों और कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा, जिसमें ब्रजलाल उइके परिक्षेत्र सहायक सालबर्डी, अजीज कौरव, विक्की परतेती, रामकुमार धुर्वे, शिवराज बैगा, रामसिंह चौहान, सूरज बेठे, राजेश बैगा, सुनील सोनी, और रमेश सहरिया प्रमुख रूप से शामिल रहे।