Wednesday, September 10, 2025
Homeसरोकारहब फार एंपावरमेंट ऑफ वुमेन के 100 दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत...

हब फार एंपावरमेंट ऑफ वुमेन के 100 दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत भारत भारती में हुआ आयोजन

  • हब फार एंपावरमेंट ऑफ वुमेन के 100 दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत भारत भारती में हुआ आयोजन

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ ही
सोशल मीडिया का सम्भलकर उपयोग करने दी सलाह

 

बैतूल ।हब फोर एंपावरमेंट ऑफ वुमेन के 100 दिवसीय जागरूकता अभियान अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बैतूल के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमान गौतम अधिकारी जी के निर्देशानुसार, जिला हब की नोडल अधिकारी श्रीमती अर्चना तिवारी के मार्गदर्शन में मनाया जा रहा है। जिसमें वन स्टॉप सेंटर बैतूल द्वारा संकल्प 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान अंतर्गत जागरूकता शिवरो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे दिनांक 21/09/2024 को वन स्टॉंप सेंटर बैतूल के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन भारत भारती आवासीय विद्यालय मे किया गया। उक्त शिविर में वन स्टाप सेटंर काउंसलर श्रीमती शिखा भौरासे के द्वारा बालक,बालिकाओ को बाल संरक्षण यौन शोषण, एवं पाक्सो एक्ट के बारे मे जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही वनस्टाप सेटंर लीगल केस वर्कर श्रीमती मीरा सिहं ठाकुर के द्वारा बालिकाओ को एनिमिया एवं साईबर अपराध के बारे मे जानकारी दी गयी । साथ ही शिक्षा के महत्व को लेकर चर्चा की गयी। शिखा भौरासे के द्बावारा बताया गया की बालिकाओ को महावारी स्वच्छता के बारे मे भी बात की गयी और सोशल मीडिया का सही उपयोग एवं अनजान लोगों से मित्रता न करने की समझाइश दी गई इसके अलावा डायल 100 की जानकारी एवं चाईल्ड हेल्प लाईन नं 1098 की जानकारी दी गयी। किशोरी बालिकाओं की सुरक्षा के लिये जानकारी दी गयी। वन स्टाप सेटंर सखी में संचालित सभी सुविधाओ की भी जानकारी प्रदान की गई। एवं बताया गया कि किसी भी प्रकार की हिंसा से कैसे बचा जाए एवं हिंसा को कैसे रोका जाए ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल प्रबंधन से देवेन्द्र बेले,शिक्षिका सीमा एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे