Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागजिले में एक बार फिर सक्रिय हुआ सागौन तस्कर,अवैध सागौन से भरा...

जिले में एक बार फिर सक्रिय हुआ सागौन तस्कर,अवैध सागौन से भरा ट्रक पकड़े जाने से खुली ओर भी कटाई की पोल

जिले में एक बार फिर सक्रिय हुआ सागौन तस्कर,अवैध सागौन से भरा ट्रक पकड़े जाने से खुली ओर भी कटाई की पोल

एक बीट गार्ड के भरोसे दो-दो बीट,
ऑफिसो में अटैच होकर मज़े मार रहे

रिजर्व फॉरेस्ट को बना रहे निशाना

बैतूल । जिले में एक बार फिर सागौन तस्कर सक्रिय हो गए है ।ताज़ा मामला बैतूल रेंज का है जंहा इलेक्ट्रॉनिक आरे से रिज़र्व फॉरेस्ट में माफिया ने सागौन पेड़ो का सफाया कर दिया।बैतूल वन वृत्त की ज़्यादातर संवेदन शील बीट खाली पड़ी है और जी हजूरी करके नोकरी करने वाले ऑफिसो में अटैच हो कर मज़े मार रहे है ।

मुखबिर की सूचना पर बैतूल रेंज की खारी बीट के रिजर्व फॉरेस्ट में अवैध सागौन से भरे ट्रक को वन अमले ने जप्त किया गया है। पकड़े गए ट्रक में 17 नग अवैध सागौन के लट्ठे बरामद हुए हैं जिसकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपए बताई जा रही है। वन माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए हैं। वन अमले ने ट्रक को बैतूल रेंज में खड़ा करवा कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अज्ञात वन माफिया के खिलाफ वन अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।

बरेठा , डाबरी के बाद खारी माफिया के निशाने पर ।
गौर तलब है कि हाल ही में बैतुल रेंज की बरेठा के पास हुई अवैध कटाई ,इसी महीने में भौंरा रेंज के डाबरी के पास ओर अब खारी बीट में माफिया ने अपने काम को अंजाम दिया है ।

अवैध कटाई का पैटर्न एक

बीते दिनों हुई कटाई ओर खारी वीट में हुई कटाई का पैटर्न एक ही है माफिया पहले रैकी करता है की सागौन की गोलाई अच्छी हो, सड़क से जंगल की दूरी कम हो ,ट्रक लगाने में आसानी हो ओर अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति का अच्छा होम वर्क कर जंगल मे पहुंचते है ओर बेधड़क सागौन काटकर फरार हो जाते है ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे