Wednesday, September 10, 2025
Homeक्राइमस्कूली छात्राओं के अपहरण मामले में आया नया ट्विस्ट,दोनों लड़किया अपनी मर्ज़ी...

स्कूली छात्राओं के अपहरण मामले में आया नया ट्विस्ट,दोनों लड़किया अपनी मर्ज़ी से बैठी थी बाइक पर

स्कूली छात्राओं के अपहरण मामले में आया नया ट्विस्ट,दोनों लड़किया अपनी मर्ज़ी से बैठी थी बाइक पर

एसपी, एडिशनल एसपी ने किया मौका मुआयना,सीसीटीवी फुटेज मिले

बैतूल ।सुबह हुए स्कूली छात्राओं के अपहरण मामले में नया ट्विस्ट आया है घटना स्थल का एसपी निश्चल झारिया ओर एडिशनल एसपी कमला जोशी समेत एसडीओपी कोतवाली टीआई ओर गंज टीआई ने मौका मुआयाना,ढाबे के सीसीटीवी फुटेज ओर स्थानीय चश्मदीदों से हुई चर्चा में यह बात निकल कर आई है कि दोनों छात्राएं स्कूल आते समय अपनी मर्ज़ी से बाइक पर सवार हुई थी पुलिस ने इस बात की भी तस्दीक की है कि छात्राओं पर किसी भी तरीके का पाउडर फेंके जाने के कोई प्रमाण नही मिले है हालांकि पुलिस इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए हर पहलू पर जांच कर रही है वन्ही बाइक वाले युवक के मिलने के बाद ही सही खुलासा होने की उम्मीद है ।
घटना स्थल से लौटे पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ओर एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि जैसा कि दिनभर के घटना कर्म के बाद हमने जो लड़कियों से पूछताछ की उसमे यह तथ्य सामने आया की लड़कियां अपने घर से निकली थी और रास्ते मे यह स्वयं ही बाइक बैठी थी ओर बाइक में बैठने के बाद बीच मे जो लड़की बैठी थी वो चलती बाइक से नीचे उतरी उसके साथ साथ पीछे वाली लड़की भी उतरी इस घटना क्रम में दोनों को चोट लगी। इन दोनों पूछताछ में किसी भी प्रकार का कोई पाउडर या नशीला पदार्थ स्प्रे करना उनके द्वारा नही बताया गया फिलहाल लड़कियों द्वारा बताए गए रास्ते गई है वँहा पूछताछ जारी है साथ ही हमारी टीम भौतिक साक्ष्य भी जुटा रही है । गौर तलब है कि यह घटना नागपुर बैतूल नेशनल हाइवे मिलानपुर टोल प्लाज़ा के नज़दीक की है ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे