Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागअवैध सागौन कटाई : नर्मदापुरम कमिश्नर ने बनाई एक्शन कमेटी

अवैध सागौन कटाई : नर्मदापुरम कमिश्नर ने बनाई एक्शन कमेटी

अवैध सागौन कटाई : नर्मदापुरम कमिश्नर ने बनाई एक्शन कमेटी

बैतूल में वन महकमे की निष्क्रियता से राजस्व ओर पुलिस पर ग्रामीणों का भरोसा बढ़ा

वनग्राम साकली की चौपाल में संभागायुक्त श्री तिवारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

बैतूल ।जिले की सीमा से लगे जंगल मे हो रही अवैध सागौन कटाई की शिकायत के बाद स्वयं जंगल का निरीक्षण करने पहुंचे नर्मदा पुरम संभाग के आयुक्त के जी तिवारी ने सभी विभागों को मिलाकर एक एक्शन कमेटी बनाने का एलान किया है । बीते जून माह से अवैध कटाई की शिकायतों को लेकर गम्भीर नही हुए वन महकमे के लिये यह बुरी खबर साबित होगी । इसे जिले के वन महकमे की निष्क्रियता ही कहेंगे कि ग्रामीण शिकायत कर्ताओ ने अब अपनी शिकायत के लिये राजस्व ओर पुलिस पर भरोसा जताया है ।अवैध कटाई मामले ने तूल पकड़ लिया है एसपी निश्चल झारिया ने अवैध सागौन कटाई मामले में बताया कि कुछ दिन पूर्व महारास्ट्र चुनाव के मद्दे नज़र एक बॉर्डर मीटिंग रखी गई थी जिसमे एक शिकायत मिली थी कि बॉर्डर एरिया में कुछ लोग अवैध कटाई का काम कर रहे साथ ही अन्य क्राइम में भी जुड़े हुए है इस बात को जब वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने संबंधित क्षेत्र में एक दौरा रखा था वँहा पर कुछ कटाई के साक्ष्य भी मिले है ।अवैध कटाई के सम्बंध में वरिष्ठ अधिकारियों ने कुछ निर्देश दिए है अलग अलग विभागों को ओर एक एक्शन कमेटी भी बनाई है जो भविष्य में अपना काम करेगी वन अपराधों को रोकने का काम भी करेगी ।हालांकि इसके पहले भी वन से ज़्यादा राजस्व ओर पुलिस पर भरोसा करते हुए पुलिस को अवैध कटाई की शिकायत मिली है जिसपर टास्क फोर्स वन अपराध रोकने का काम करती है बावजूद इसके जिले में अवैध कटाई रुकने का नाम नही ले रही है जंगल में सक्रिय वन माफिया जंगल के जंगल साफ के चुका है ।

वन ग्राम में चौपाल ओर मेज़बान ने पहुंचने में की लेट लतीफी

वन वृत में के वन ग्राम में नर्मदापुरम से लेकर जिले के अधिकारी वन ग्राम साकली समय पर पहुंच गए लेकिन मेज़बान मेडम ही लेट हो गई जिसका नतीजा यह हुआ कि कमिश्नर ओर आईजी को मिली वन कटाई की शिकायत पर अधिकारी मेडम का इंतेज़ार किये बगैर ही मौके पर पहुंचने से पहले ही दो ठूंठ देख कर समझ गए कि अंदर के हालात क्या होंगे ।

जून माह में वन बल प्रमुख से हुई थी पहली शिकाय

सूत्र बताते है कि जिले के सीमावर्ती महारष्ट्र के चांदूर बाजार थाना क्षेत्र के मारकण्डा गांव के ग्रामीण ने जून महीने में जिला मुख्यालय पहुंच कर सीसीएफ,डीएफओ दक्षिण बैतूल, एपी सीसीएफ शिकायत/सुरक्षा ओर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख को रजिस्टर्ड डाक से शिकायत भेजी थी जिसमें उत्तर साकली समेत अन्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर हुई अवैध कटाई का उल्लेख करते हुए कटाई करने वालो के नाम भी लिखे थे लेकिन 4 माह बाद भी विभाग ने कोई पुख्ता जांच नही की ।

इनका कहना है
चौपाल कार्यक्रम राजस्व का था उन्ही से जानकारी लीजिये वन कटाई की जांच जारी है रिपोर्ट आने पर ही कुछ बता पाऊंगी ।

सुश्री वासु कनोजिया
सीसीएफ,वन वृत
बैतूल

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे