Wednesday, September 10, 2025
Homeघटना-दुर्घटनाशिकार के लिये लगाए जाल में फंसा तेंदुआ,एसटीआर ओर मेलघाट टाइगर रिज़र्व...

शिकार के लिये लगाए जाल में फंसा तेंदुआ,एसटीआर ओर मेलघाट टाइगर रिज़र्व की टीम रेस्क्यू के पहुंची

शिकार के लिये लगाए जाल में फंसा तेंदुआ,एसटीआर ओर मेलघाट टाइगर रिज़र्व की टीम रेस्क्यू के पहुंची

बिना मुंडेर के कुंए में गिरी लोमड़ी का किया रेस्क्यू, जंगल मे हुई फरार

रिज़र्व फारेस्ट में शिकार के लिए लगाया था जाल,सावल मेंढा रेंज में शिकारी सक्रिय

बैतूल । दक्षिण वन मण्डल की साँवलमेंढा रेंज की सोपाला बीट में शिकार के लिए लगाए गया जाल में तेंदुआ फंस गया है सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंच गया है ।मौके पर पहुंची टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी जिसके बाद सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ओर महारास्ट्र के मेलघाट टाइगर रिजर्व की टीम रेस्क्यू के लिए रवाना हो गई थी ।बताया जा रहा है कि सोपाल बीट के कक्ष क्रमांक 729 रिज़र्व फारेस्ट में अज्ञात व्यक्ति ने सांभर के शिकार के लिए जंगल मे जाल फैलाया था जिसमे अचानक तेंदुआ फंस गया, जाल में लगी लोहे की रिंग तेंदुआ की कमर में गस गई है ।ग्रामीणों की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुँच गया है ।जंहा तेंदुआ फंसा है आसपास लोगो भीड़ जमा हो रही है फिलहाल फील्ड स्टाफ ने घेरा बन्दी कर लोगो को उसके पास जाने से रोक दिया है ।इधर अधिकारियों के मुताबिक मध्यप्रदेश और महारास्ट्र टाइगर प्रॉजेक्ट की रेस्क्यू टीमें निकल गई है जो जल्द ही मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू कर लेंगी ।

बिना मुंडेर के कुंए में गिरी लोमड़ी का वन अमले ने किया रेस्क्यू

दक्षिण वन मण्डल की मुलताई रेंज के निर्गुड गांव के खेत मे बिना मुंडेर के कुंए में एक लोमड़ी गिर गई थी ।ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी वन विभाग की टीम ने जाल डालकर लोमड़ी को बाहर निकाला
लोमड़ी को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया कुएं से बाहर आते ही लोमड़ी जंगल की तरफ भाग निकली ।
इस पूरे मामले में जब सीसीएफ बैतूल सुश्री वासु कनोजिया को उनके मोबाइल नम्बर 9424790300 पर फोन लगाया तो उन्होंने रिसीव नही किया ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे