Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागवानिकी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैतूल वन वृत्त के दो...

वानिकी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैतूल वन वृत्त के दो वनकर्मियों को वन बल प्रमुख ने किया सम्मानित

वानिकी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैतूल वन वृत्त के दो वनकर्मियों को वन बल प्रमुख ने किया सम्मानित

सारणी रेंज की वनपाल ओर चिचोली रेंज के बीट गार्ड हुए सम्मानित

प्रदेश के 46 वनकर्मियों को प्रशस्ति पत्र सम्मान एवं कमेंडेशन डिस्क से सम्मानित किये गए

बैतूल ।बैतूल वन वृत्त के लिए गुरुवार का दिन बड़ा शुभ रहा दरअसल मध्य प्रदेश के वन भवन भोपाल में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें वन वृत्त की दो रेन्जो के दो वन कर्मियों को वानिकी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र सम्मान एवं कमेंडेशन डिस्क से सम्मानित किया गया ।इस कड़ी में प्रेदश के 46 वनकर्मियों को वन बल प्रमुख ने सम्मानित किया गया है ।

जिसमें उत्तर वन मण्डल की सारणी रेंज की प्रेमवती पन्द्राम (वट्टी) प्रभारी वन पाल ओर पश्चिम बैतूल वन मंडल के चिचोली रेंज के खामपुर बीट में पदस्थ वनरक्षक फूलदेव यादव को कमेंडेशन डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र से वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव ने सम्मानित किया है । फूलदेव यादव, वनरक्षक पश्चिम बैतूल वनमंडल अंतर्गत वनपरिक्षेत्र चिचोली के बीट खामापुर में जुलाई 2020 से बीट प्रभारी खामापुर की हैसियत से पदस्थ रहे हैं। श्री यादव द्वारा ग्रीन इंडिया मिशन वृक्षारोपण बीट खामापुर, जफारीमउ एवं गुल्लरढाना अंतर्गत रकवा 579 हे. (वर्ष 2019-20 से 2023-24) वर्ष 2020 में पौधो का रोपण किया गया। जिसमें मिश्रित प्रजातियों के साथ-साथ औषधीय प्रजातियां (आंवला, हर्रा, बेहड़ा, सफेद मूसली, सतावर, अश्वगंधा) का रोपण किया गया तथा मई 2024 की स्थिति में जीवितता 76 प्रतिशत है। पौधों का सफलतापूर्वक रोपण किया जाकर उत्कृष्ट श्रेणी का रखरखाव कार्य किया गया है। वर्ष 2020 में ग्रीन इंडिया मिशन में पुनरोत्पादन सर्वे का परिणाम 375 पौधे प्रति हे. था, जो कि वर्ष 2024 में बढकर 1450 पौधे प्रति हे. हो गया है। ग्रीन इंडिया मिशन के अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्रामीण युवक युवतियों को रोजगार के प्रशिक्षण जैसे- सहायक इलेक्ट्रीशियन एवं मोटर वाइंडिंग, जे.सी.बी. मशीन चालन, ड्रायविंग, सिलाई मशीन, कम्प्यूटर संचालन, बाईक रिपेयरिंग, मशरूम की खेती आदि का प्रशिक्षण दिलवाने में उत्कृष्ट योगदान दिया गया। उक्त प्राप्त प्रशिक्षण से वर्तमान में गांव के युवक युवतियां लाभांवित हो रहे हैं।श्री यादव बीट प्रभारी खामापुर के साथ ही विगत लगभग डेढ़ साल से बीट डोरी के अतिरिक्त प्रभार में रहे हैं। वनरक्षक के द्वारा नियमित रूप से बीट भ्रमण एवं रात्रि गश्ती की गई, जिससे खामापुर एवं डोरी बीट अंतर्गत वृहद स्तर पर कोई भी अवैध कटाई, अग्नि, अतिक्रमण आदि वन अपराध की घटना घटित नहीं होने पाई। वनरक्षक के द्वारा अन्य बीटों के अंतर्गत अवैध सागौन काष्ठ परिवहन कर रहे 03 वाहनों की जप्ती किये जाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है।
इस प्रकार श्री यादव द्वारा वन सुरक्षा एवं वानिकी कार्यो के साथ ही ग्रामीणजनों में रोजगार के अवसरों को तलाशने एवं उनके जीविकोपार्जन में गुणात्मक परिवर्तन लाने में उल्लेखनीय कार्य किया गया है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री असीम श्रीवास्तव( भा. व. से.)द्वारा वन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों -कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को हार्दिक बधाई दी गएऔर उनके द्वारा कहा गया है कि इससे अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी पश्चिम वन मंडल के डीएफओ वरुण यादव द्वारा वनरक्षक फुल देव को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित होने पर शुभकामनाएं दी और आगे भी वन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे