Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागसतपुड़ा की सैर के लिए सोलर बोट हुई शुरू,रोचक होगा एसटीआर के...

सतपुड़ा की सैर के लिए सोलर बोट हुई शुरू,रोचक होगा एसटीआर के तवा डेम में घूमना

सतपुड़ा की सैर के लिए सोलर बोट हुई शुरू,रोचक होगा एसटीआर के तवा डेम में घूमना

  • मध्यप्रदेश की पहली सोलर बोट का एपी सीसीएफ वाइल्ड लाइफ ने किया उद्घाटन

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सोलर बोट चलने से प्रदूषण में आएगी कमी

नर्मदापुरम/ बैतूल/! सतपुडा टाईगर रिजर्व की सफारी करने वाले पर्यटकों के लिए नई व्यवस्था की गई जिसके लिए मध्यप्रदेश की पहली सोलर वोट रविवार को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के तवा जलाशय में शुरू की गई, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) व एसटीआर के पूर्व फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति,एसटीआर की फील्ड डायरेक्टर राखी नंदा ने इस बोट का उद्घाटन मढ़ई में फीता काटकर किया। इस बोट की खास बात यह है कि इसमें न ईधन यानि पेट्रोल लगेगा और न ही इसके चलने पर आवाज आएगी। सोलर बोट मे इलेक्ट्रिक इंजन के कम आवाज होने से पर्यटकों को पक्षियों को देखने मे एक बेहतर अनुभव मिलेगा तथा प्रदूषण मुक्त वातावरण को नई दिशा मिलेगी। वोट के उद्घाटन के बाद वरिष्ठ अधिकारियों और स्टाफ ने वोट में बैठकर तवा जलाशय में सफर भी किया। फील्ड डायरेक्टर राखी नन्दा ने बताया इस सोलर बोट की क्षमता 12+1 व्यक्तियों की है। बोट 2 किलोवाट के सोलर पैनल,8 किलोवाट के दो इलेक्ट्रिक इंजिन,16.5 किलोवाट क्षमता के 2 लिथियम आयन बैटरी सिस्टम से लैस है। यह बोट नवगथी मरीन डिजाइन व कन्स्ट्रक्शन प्रा.लि. इरनाकुलम केरल कंपनी द्वारा प्रदाय की गई है। जिसका मूल्य 37.5 लाख है। सोलर बोट के संचालन से प्रति घंटा 8 से 10 ली पेट्रोल की बचत होगी।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे