सीसीएफ ने कर्मचारियों के मसलों पर दिखाई संवेदनशीलता,कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान पर हुई चर्चा
सितम्बर 22 के बाद पहली बार हुई
परामर्श दात्री समिति की बैठक
2 साल पहले जिन मुद्दों को कर्मचारियों ने बैठक में रखा था दोबार आज उन्ही पर हुई चर्च
बैतूल। नवागत सीसीएफ सुश्री वासु कनोजिया ने कर्मचारियों के मसलों पर संवेदनशीलता दिखाते हुए आज पहली परामर्श दात्री बैठक का आयोजन किया,2 साल बाद बुलाई गई इस बैठक में सीसीएफ ने कर्मचारी नेताओ को आश्वस्त किया है कि शासन की मंशा अनुसार हर 3 महीने में बैठक का आयोजन कर वन कर्मचारियों के मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने के प्रयास करेंगी ।
वनवृत्त कार्यालय में वनसंरक्षक बासू कनौजिया की अध्यक्षता में वनवृत्त स्तरीय परामर्शदात्री समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश चौहान ने बताया कि इस बैठक में वनमण्डलाधिकारी सचिन एच.एन. और नवीन गर्ग के साथ उपवनमंडलाधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई और निर्णय लिए गए।
जिलाध्यक्ष कमलेश चौहान ने बैठक में लिपिकीय कर्मचारियों को कार्यवाहक वरिष्ठ पदनाम देकर उच्च पद का प्रभार प्रदान करने की मांग उठाई। इस पर वनसंरक्षक बासू कनौजिया ने आश्वासन दिया कि इस मांग पर विभागीय मार्गदर्शन लेकर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई, जिनमें कर्मचारियों के स्थायीकरण, महंगाई भत्ते के एरियर की राशि का शीघ्र भुगतान, तीन वर्षों से अधिक समय से एक ही टेबल पर कार्यरत कर्मचारियों का टेबल परिवर्तन, समयमान वेतनमान का लाभ, पहचान पत्र जारी करने और देय सुविधाओं का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने पर विचार किया गया। वनसंरक्षक ने वनमण्डलाधिकारियों को इन सभी बिंदुओं पर नियमानुसार शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में मप्र लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश चौहान, वनकर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष फिरोज अहमद खान, अजाक्स संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कापसे, वन एवं वन्य प्राणी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष आकाश प्रधान, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनीष उदासी और कर्मचारी कांग्रेस के सचिव वासनिक सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। यह बैठक कर्मचारियों की समस्याओं के शीघ्र समाधान और उनकी मांगों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के संकल्प के साथ संपन्न हुई।