Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागपूंजी में टाईगर जोड़े ने पांच मवेशियों का किया शिकार,वन अमले को...

पूंजी में टाईगर जोड़े ने पांच मवेशियों का किया शिकार,वन अमले को मिले मेल फैमेल पग मॉर्क

पूंजी में टाईगर जोड़े ने पांच मवेशियों का किया शिकार,वन अमले को मिले मेल फैमेल पग मॉर्क

ट्रेप कैमरे ने खोला राज़,वन विभाग के दो दल कर रहे निगरानी

बैतूल सारणी रेंज के पूंजी गांव में टाइगर जोड़े ने एक साथ पांच मवेशियों के शिकार किये जाने का मामला सामने आने से ग्रामीणों सहित पशु पालकों में दहशत का माहौल है। मवेशियों का शिकार रविवार तडक़े किया गया है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो टीम को पगमार्क भी मिले हैं। टीम द्वारा इन पगमार्कों की जांच-पड़ताल करने के बाद टाईगर का जोड़ा होने की पुष्टि डीएफओ नवीन गर्ग ने की है।

चोपना थाना क्षेत्र के पूँजी गांव में रविवार तडक़े गाँव के पास खेत में दिलीप विस्वास के 3 मवेशियों के मृत पाए जाने एवं उनके गले में जंगली जानवरों के दाँत के निशान दिखाई देने तथा आसपास के झाडिय़ों में ढूंढने पर 2 और मवेशी के शव मिलने से इलाके में दहशत व्याप्त हो गई है। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को शिकार किए जाने की सूचना दी है।
टाईगर के पगमार्क मिले ।
सूचना देने पर वन विभाग की टीम ने मौके का मुआयना किया है। टीम को मौके से मवेशियों को घसीटते जाने के निशान के साथ-साथ टाइगर के पगमार्क मिले हैं। वन विभाग ने शिकार हुए मवेशियों के पास नाइट विजन कैमरे लगा दिए हैं जिससे शत प्रतिशत स्पष्ट हो जायगा ।

वन विभाग की दो टीम लगी निगरानी में लगी

टाइगर के इलाके में मौजूदगी के प्रमाण मिलने के बाद वन विभाग अलर्ट मोड़ पर है डीएफओ ने एसडीओ के नेतृत्व में दो टीम बनाई है जोकि 24 घण्टे आसपास की निगरानी करते हुए ग्रामीणों को रात में खेतों में जाने और खुले में मवेशियों न बांधने की सलाह दी है ।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पशु मालिक को मिलेगा मुआवजा

पूंजी ग्राम के पशु मालिक के पांच मवेशियों के शिकार के बाद वन अमले अमले ने मौका पंचनामा बनाकर मवेशियों के मालिक दिलीप विस्वास को आश्वस्त कर दिया कि मवेशियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जल्द से जल्द मुआवजा दे दिया जाएगा ।
इनका कहना है ।
हमे कल टाइगर की प्रजेंस की सूचना प्राप्त हुई थी रेंज अफसर को निर्देशित किया गया है की वह मॉनिटरिंग करें ओर पशु मालिको को तत्काल मुआवजा राशि उपलब्ध कराएं ।
नवीन गर्ग
डीएफओ उत्तर वन मण्डल बैतूल

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे