सरमेश्वर के जंगल में वन विभाग टीम पर हमला,अतिक्रमणकारीयो ने वन कर्मियों पर पत्थर- गोफन चलाये
हमले में 5 वन रक्षक हुए घायल, एक गंभीर
खंडवा के सरमेश्वर के जंगल में वन विभाग टीम पर आज अतिक्रमणकारीयो ने हमला कर दिया। हमले में 5 वन रक्षक घायल हो गए है जिसमें एक वन रक्षक गंभीर रूप से घायल है। जिससे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि सरमेश्वर के जंगल में अतिक्रमण पर कार्रवाई के दौरान करीब 40 जवानों की टीम गई थी। अचानक अतिक्रमणकारीयो ने पत्थर और गोफन से हमला कर दिया। वन विभाग के अधिकारी कुछ समझ पाते इससे पहले ही उन पर एक के बाद एक पत्थर फेंके गए। एक वन रक्षक के सिर पर पत्थर लगने से वह मौके पर ही बेहोश हो गया। जिसे वन विभाग के अधिकारियों ने तत्काल जिला अस्पताल भर्ती कराया।
एक गंभीर सहित 5 कर्मचारी हुए हैं घायल
टीम में शामिल उपवन क्षेत्रपाल चंद्रशेखर सोनी ने बताया कि हम लोग गुड़ी रेंज के वन परिक्षेत्र सरमेश्वर में अतिक्रमण हटाने के उद्देश्य से करीब 46 लोगों का स्टाफ साथ लेकर गए हुए थे । हम वहां पर सीपीटी खुदवा रहे थे, इसी बीच सीताबेड़ी क्षेत्र के कुछ वन अतिक्रमणकारी वहां आए और उन्होंने वन अमले पर पथराव कर दिया । इस हमले में हमारे सरमेश्वर रेंज के वनरक्षक संजय सिंह तोमर घायल हुए हैं, जिनके पीठ और सीने पर पत्थर के निशान हैं । उनके साथ ही 5 और कर्मचारियों को पत्थर लगे हैं, जिनके पीठ और पैर पर चोट के निशान हैं । हालांकि उन्हें गंभीर चोट नहीं हैं । एसडीओ संदीप वास्कले ने बताया कि आज सरमेश्वर के जंगल में वन विभाग के टीम अतिक्रमण पर कार्रवाई करने पहुंची थी लेकिन अचानक कुछ अतिक्रमण करने वाले लोगों ने पत्थरों से उन पर हमला कर दिया पत्थर लगने से एक वनरक्षक मौके पर ही बेहोश हो गया जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिन अतिक्रमणकारियों ने पत्थरबाजी और गोफन से हमला किया है उनकी पहचान की जा रही है जल्दी उन पर कार्रवाई की जाएगी।