Wednesday, September 10, 2025
HomeसरोकारDFO महेंद्र सोलंकी ने अपने बंगले में की आत्महत्या,7 माह बाद था...

DFO महेंद्र सोलंकी ने अपने बंगले में की आत्महत्या,7 माह बाद था रिटायरमेंट

DFO महेंद्र सोलंकी ने अपने बंगले में की आत्महत्या,7 माह बाद था रिटायरमेंट

बैतूल वन विकास निगम में डीएम और सारणी में एसडीओ रहे है

 

बैतूल वन वृत्त में अपनी लम्बी सेवा कुशल नेतृत्व शानदार व्यवहार के लिए प्रसिद्ध डीएफओ महेंद्र सोलंकी ने अपने सरकारी आवास पर फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली ।सूचना मिलते ही वन अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है ।हालांकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता नही चल सका है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक महेंद्र सोलंकी इंदौर के संभागीय वनमंडल में डीएफओ के पद पर पदस्थ थे । श्री सोलंकी आज दफ्तर भी नही गए थे जबकि आज कमिश्नर के साथ संभागीय अधिकारियों की बैठक में भी शामिल होना था लेकिन श्री सोलंकी ने अपने मातहत कर्मचारी को मीटिंग में भेज दिया
था । गौर तलब है कि महेंद्र सिंह सोलंकी उत्तर वन मण्डल की सारणी रेंज में एसडीओ रहे इसके बाद श्री सोलंकी वन विकास निगम के रामपुर भतोड़ी परियोजना में बतौर डीएम रहे ।श्री सोलंकी के साथी रहे अनेक अधिकारी कर्मचारी उनके इस तरह असमय परलोकगमन जाने से स्तब्ध है ।
घटना के वक्त उनके बंगले पर बूढ़े माता पिता और अर्दली मौजूद थे जबकि उनकी पत्नी एक दिन पहले ही खरगौन गई हुई थी ।
कालका न्यूज़ की तरफ से उन्हें सादर श्रधांजलि

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे