Wednesday, September 10, 2025
Homeक्राइमजंगली सुअर के शिकार के लिए लगाए थे फंदे टाइगर के फंसने...

जंगली सुअर के शिकार के लिए लगाए थे फंदे टाइगर के फंसने से हुई मौत,बानापुरा रेंज का मामला

जंगली सुअर के शिकार के लिए लगाए थे फंदे टाइगर के फंसने से हुई मौत,बानापुरा रेंज का मामला

तीन शिकारियों को टाइगर स्ट्राइक फोर्स ओर वन अमले ने पकड़ा

टाइगर के दांत ओर नाखून निकालने वालो की तलाश में जुटी टीम

 

नर्मदापुरम जिले मैं सिवनी मालवा के बानापुरा रेंज के बांसपानी के जंगल में टाइगर की मौत के मामले का खुलासा हो गया है टाइगर की मौत करंट वाले फंदे में फंसने की वजह से हुई थी। यह फंदा जंगली सूअर का शिकार करने तीन ग्रामीणों ने लगाया था। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। टाइगर की मौत के जिम्मेदार 3 शिकारियों को टाइगर स्ट्राइक फोर्स और वन विभाग स्ट्राइक फोर्स और वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। शिकार के तीनों आरोपी बांसपानी गांव के ही रहने वाले है। आरोपियों ने पूछताछ में दांत और नाखून काटने से इनकार कर दिया है। अब टीमें दांत और नाखून काटने वालों की जानकारी जुटाने सक्रिय हुई हैं।
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि जंगली सुअर उनका टारगेट था। जंगली सूअर के लिए फंदा लगाया था लेकिन उसमें टाइगर फंस गया। फंदे में बिजली करंट होने से उसकी मौत हो गई। धोखे से टाइगर का शिकार होने से घबराकर तीनों ने टाइगर के शव को घसीटकर झाडियों में छिपा दिया था। इसके बाद वे गांव में भाग गए थे।
टाइगर स्ट्राइक फोर्स और वन विभाग की टीम ने बारीकी से
खोजबीन की तो घटनाक्रम के तार बांसपानी से जुड़ते दिखे। इसके बाद टीमों ने तीन। संदिग्धों को पूरी पुष्टि के बाद पकड़ा। आरोपियों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उन्होंने टाइगर की मौत के कारण का खुलासा किया। वन विभाग की टीम ने तीनों शिकारियों के पास से तार और फंदा लगाने की खूंटिया जब्त कर ली हैं।
इनका कहना है ।
तीन दिसम्बर को शिकारियों ने मेन लाइन से खूंटी में बिजली करेंट लगाया था जिसमे फंसकर टाइगर की मौत हो गई थी अरोपियो की निशानदेही पर फंदे ओर अन्य सामग्री जब्त कर तीनो को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
अशोक कुमार
सीसीएफ नर्मदापुरम

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे