वनकर्मियों ने गश्त में पकड़ी चर्पट समेत मोटरसाइकल,आरोपी को किया गिरफ्तार
बैतूल । चोचोली रेंज में गश्ती के दौरान वनकर्मियों ने चर्पट समेत मोटर साइकिल पकड़ी है आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चल रही रात्रि गश्ती के दौरान कुटंगा से आषाढ़ी रोड पर अवैध सागौन से लदी मोटर साइकिल को पकड़ा पकड़ी गई मोटर साइकिल क्रमांक MP48/ML/1719 सवार मंगलू ओर अर्जुन को भी पकड़ा है जो कि आषाढ़ी से सागौन चर्पट लेकर जारहे थे ।पकड़े गए दोनो आरोपियों के खिलाफ वन अपराध दर्ज कर लिया है ।इन वन कर्मियों की भूमिका रही सराहनीय, इंद्रजीत गौतम,शैलेन्द्र आर्य,नवीन उईके तथा चौकीदार शामिल रहे ।