गबन कांड:-पद से ऑपरेटर और कमाई लाखों में,परिजनों के खाते और फर्म के नाम पर किया बड़ा खेल,भीमपुर की 54 पंचायत से लाखों डकारे
बैतूल। सरकारी धन की बंदर बाट करने में कुख्यात हो चुका भीमपुर ब्लॉक इन दिनों 13 करोड़ के स्वच्छ भारत मिशन के गबन मामले में पूरे प्रदेश में चर्चाओं में हैं। इस भ्रष्टाचार में जांच के बाद कई लोगों पर मामला भी दर्ज किया जा चुका है। वहीं कुछ अधिकारियों पर इसमें सम्मिलित होने को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। लेकिन हम इस मामले से इतर भीमपुर जनपद में लंबे समय से चल रहे एक बड़े भ्रष्टाचार को सामने ला रहे हैं। इस भ्रष्टाचार की उचित जॉच हुई तो एक बड़ी राशि निकल कर सामने आयेगी,जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होंगी। मामला स्वच्छ भारत मिशन गबन मामले में आरोपी बनाए गए एक ऑपरेटर के करीबियों के बैंक खातों का है जिसकी सही जांच हुई तो उन खातों में भीमपुर ब्लॉक की 54 ग्राम पंचायत से वसूल की गई अवैध रकम निकल कर सामने आएगी। आरोपी ऑपरेटर ने अपने संबंधियों के नाम पर एक फॉर्म के अनाप-शनाप बिल पंचायतों में लगाए हैं। वहीं सरपंच सचिवों से वसूली गई अवैध राशि भी इस खाते में नजर आएगी। हालांकि नगद का लेनदेन इससे कहीं ज्यादा बताया जाता है। लेकिन उसके कोई प्रमाण नहीं है। पंचायत से हजार रुपए का बिल भी निकलवाने के लिए सरपंच सचिव को इस ऑपरेटर के सामने गिड़गिड़ाना पड़ता था। जिसका पूरा फायदा इस ऑपरेटर ने उठाया है और बताया जा रहा है कि इस ऑपरेटर ने अपनी अवैध कमाई से डबल स्टोरी मकान,चिचोली में प्लाट और जेसीबी मशीन तक खरीद डाली है। यह तो जानकारी में आई संपत्ति है,लेकिन इससे भी ज्यादा अवैध कमाई से संपत्ति बनाने की जानकारी मिल रही है। स्वच्छ भारत मिशन में आरोपी बनाए जाने के बाद इस ऑपरेटर की करतूत निकलकर सामने आ रही है तभी जुबान सरपंच सचिव इसकी पोल खोल रहे हैं साथ ही कुछ प्रमाण भी सामने लाने की बात कर रहे हैं। बहरहाल हम ऑपरेटर द्वारा किए गए इस बड़े भ्रष्टाचार की तह तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। पंचायत के सूत्र बताते हैं कि जनपद के सीईओ से ज्यादा जलते इन आरोपी ऑपरेटर साहब के थे। जल्द ही हम इस ऑपरेटर की जानकारी आम जनता और प्रशासन के सामने लाएंगे, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।