गबन कांड:-ऑपरेटर सुमित सोनी ने भाई अमित सोनी के नाम पर किया बड़ा खेल,उठ रही जांच की मांग,फर्जी बिल लगाकर पंचायतों से निकाले लाखों
बैतूल। भीमपुर जनपद में स्वच्छ भारत मिशन में उजागर हुए गबन के बाद नए भ्रष्टाचार उजागर होने लगे है। गबन मामले में आरोपी बनाए गए भीमपुर जनपद के ऑपरेटर सुमित सोनी ने जनपद की 54 ग्राम पंचायतों में अपने भाई अमित सोनी के नाम फर्जी फॉर्म के बिल लगाकर लाखों का खेला कर दिया है। सुमित ने जनपद की लगभग सभी पंचायतों में यह फर्जी बिल लगाए है। सूत्र बताते है कि सभी पंचायतों की डीएससी सुमित के पास ही रहती थी। जब भी पंचायत के सरपंच सचिव कोई बिल लगाते थे तभी सुमित भी अपनी फर्जी फर्म के बिल लगाकर राशि का आहरण कर लेता था। पंचायतों के सभी काले कारनामे सुमित के संज्ञान में होने के कारण और दबाव के चलते पंचायत के सरपंच सचिव भी कभी इसका विरोध नहीं किया करते थे। ऑपरेटर सुमित सोनी ने जनपद में चिचोली ब्लॉक के सिपलई गांव निवासी अपने भाई अमित सोनी के नाम के फर्जी बिल ओम साईं फोटो कॉफी एंड स्टेशनरी कॉमन सर्विस सेंटर बैंक ऑफ इंडिया चिचोली शाखा जिसका अकाउंट नंबर 958110510002859 के बिल लगाकर पिछले कई वर्षों में पंचायतों से लाखों रुपए निकाल लिए है। बताया तो यह भी जा रहा है कि सुमित सोनी ने इसके अलावा भी एक खाते का इस्तेमाल भ्रष्टाचार करने में किया है। पंचायतों के सरपंच सचिव ने नाम ना छपने की शर्त पर बताया कि सुमित सोनी के वे किसी भी पेमेंट के लिए जाते थे तो वह या तो अपना फर्जी बिल लगवाता था या नगद पैसे मांगता था। बिना पैसे या बिल लगाए वह कोई काम नहीं करता था और बिल अटका देता था। सीईओ से ज्यादा पॉवर जनपद में सुमित सोनी के थे। अपने काम करवाने के लिए मजबूरी में सुमित सोनी के बिल लगाए जाते थे या उसे पैसे देना पड़ता था। सुमित सोनी और उसके परिजनों के खेतों की जांच हुई तो लाखों रुपए का भ्रष्टाचार उजागर होगा। अब मांग उठ रही है कि सुमित के इस भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए। सुमित सोनी ने जनपद में भ्रष्टाचार कर जो चल अचल संपत्ति बनाई है उसे कर्क कर उसके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की भरपाई करवाई जानी चाहिए। अब देखना यह होगा कि आखिरकार जनपद और जिला पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी इतने बड़े पैमाने पर किया गया भ्रष्टाचार का मामला सामने आने के बाद क्या कार्यवाही करते है।
इनका कहना है :-
सुमित सोनी द्वारा पंचायतों में फर्जी बिल लगाने की मुझे अभी तक किसी भी सरपंच सचिव ने शिकायत नहीं की है। आपने मेरे संज्ञान में मामला लाया है,अगर ऑपरेटर सुमित सोनी ने पंचायतों में फर्जी बिल अपने परिजनों के नाम पर लगाएं हैं तो वरिष्ठ अधिकारीयों से मार्गदर्शन प्राप्त कर स्वच्छ भारत मिशन की तरह जांच करवाई जायेगी।
अभिषेक वर्मा,सीईओ जनपद पंचायत भीमपुर