Wednesday, September 10, 2025
HomeUncategorisedचुरनी सरपंच-सचिव का कारनामा,कागज़ में खोद दिया कुंआ ओर बनादी पुलिया

चुरनी सरपंच-सचिव का कारनामा,कागज़ में खोद दिया कुंआ ओर बनादी पुलिया

चुरनी सरपंच-सचिव का कारनामा,कागज़ में खोद दिया कुंआ ओर बनादी पुलिया

कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण

बैतूल ।भीमपुर ओर चिचोली ब्लॉक में हुए 13 करोड़ के गबन कांड के बाद अब चिचोली ब्लॉक की चुरनी पंचायत का नया कारनामा सामने आया है सरपंच-सचिव ने कागज़ में कुआं खोद दिया और एक पुलिया के निर्माण भी कर दिया ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से करते हुए जांच की मांग की है ।

ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में लिखा है कि जनपद चिचोली की ग्राम पचायत चुरनी में सरपंच दिलीप उईक द्वारा कार्य कराए गए है लेकिन मौका स्थल पर कार्य है ही नही जांच कर सरपंच को धारा 40 के तहत पद से तत्काल हटाया जावे एव राशि वसूली की जावे साथ ही एफ.आई.आर. की जाये। पुलिया निर्माण कार्य चुरनी से नांदरा मार्ग मोहनलाल के खेत के पास, वर्ष 2022-23 योजना 15 वित आयोग राशि 464530/- प्यारेलाल कुंआ निर्मांण कोरकुढाना चुरनी,इसके अलावा सरपंच कि उदासीनता से 2 1/ 2 वर्ष में कुल पंचो की 2 बैठक भी है जिससे आय ब्यय की जानकारी नही बनाई है
15/01/25 को 4 लोगो हारा सूचना के अधिकार के तहत आवेदन दिया तब भी नकल नही देर हा है। 2 1/2 वर्ष में पंचायत में मरम्मत कार्य पचायत भवन मरम्मत 2 आंगनवाडी मरम्मत मुंडीढाना एवं 2 निर्माण कार्य बाउण्ड्रीवाल गोडीढाना 2 सिमेंट रोड सुकलढाना किया है जो
घटिया किया भुगतान पूरा निकाल लिया लेकिन मजदूरी भुगतान अभी भी बाकी है। एव सामग्री का
अभी वर्तमान में आगंनवाडी सुकलढाना और चौपाल सुकलढाना रवीकृत है राशि 2व् से खाते K है भूमि पूरजन विधायक जी द्वारा 31/ 10/ 24 को कर दिया है किन्तु सरपंच कि उदासीनता से चालू नही किया है। इसके अलावा सरपंच पदपर रहते पंचायत से लाभ लिया है मनरेगा के तहत एक लाख का कोठा स्वंय में बना लिया जो धारा 40 के तहत सरपंच से निकाला जाये। नलजल में 100/- रूपये प्रतिमाह ग्रामवासी से वसूल कर रहा है उनको रसीद नही दे रहा है और नलजल का बिजली बिल और टूट-फूट मोटर जली वगैरह सुधार की राशि पचायत के पूर्व एवं पूर्व वित्त से कर रहे है जांच कर कार्यवाही 1 करे।
यह कि सरपच ने अपने पंचायत के वार्डन 4 के पंच कवरलाल पिता कुवरलाल पिता चेन ‘की पल्ली मनीषा पति कुंवरलाल का मोविलाइजर के पद पर भर्ती किया गया है और स्तीफा भी नही किया गया है। पंच और सरपंच की धारा 40 में निकाला जावे और पंच और मोविलाइजर एक पंचायत में काम कर रहे है। ग्रामीणों की मांग है की उच्चस्तरीय जांच करवाकर दोषी सरपंच- सचिव के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे