निस्तारी के लिए लकड़ी लाने पर डिप्टी रेंजर ने ग्रामीण को जड़े थप्पड़,मांझी सरकार सेना की कार्यवाही की मांग
मांझी सरकार सेना का आठ दिन का अल्टीमेटम, करेगी उग्र प्रदर्शन
उत्तर वन मण्डल में सागौन माफिया की अमनावीय पिटाई कांड के बाद,अब थप्पड़ कांड
बैतूल । शाहपुर के पाठई निवासी सागौन माफिया राजू की अमानवीय पिटाई कांड न्यायलय के समक्ष आने और सुर्खियां बने अभी कुछ ही दिन बीते थे कि निस्तार के लिए लकड़ी लाने वाले ग्रामीण किसान के साथ डिप्टी ने थप्पड़ कांड कर दिया । इस पूरे मामले को मांझी सरकार सेना ने गम्भीरता से लिया और डिप्टी रेंजर के खिलाफ एक लिखित शिकायत एसडीओ शाहपुर से की है ।अपनी शिकायत में मांझी सरकार के पदाधिकारियों ने आठ दिन में कार्यवाही की मांग की है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिरजू मर्सकोले /गुंडा मर्सकोले निवासी आंवरिया बीते गुरुवार को निस्तार के लिए जंगल से गिरी पड़ी लगभग 20 डंगरी उठा कर लाई थी जो कि खेत मे भूसा रखने के लिए लाई थी । शनिवार को बोन्द्री सर्किल के डिप्टी रेंजर हेमराज टेकाम ओर उनके साथ तीन -चार नाकेदार खेत पर आए जब्ती की कार्यवाही की ओर मेरे साथ मारपीट करते हुए तीन चार थप्पड़ मारे ओर गाली गलौज भी की । मांझी सरकार सेना के मुताबिक जंगल मे बड़े पैमाने पर अवैध कटाई हुई है जो कि इन लोगो को दिखाई नही दे रही और निस्तार के लिए लकड़ी लाने पर मारपीट की जारही है जो कि न्यायोचित नही है । डिप्टी रेंजर के खिलाफ दंडात्मक कार्यवही करने तथा 8 दिनों में यदि कार्यवाही नही की गई तो मांझी सरकार सेना वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष उग्र आंदोलन करेगी जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी वन विभाग की होगी ।
इनका कहना है ।
आवेदन मिला था जांच के लिए दिया है जांच रिपोर्ट आने बाद जो उचित कार्यवाही होगी वह की जाएगी ।