Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागटास्क फोर्स ने नूतनडंगा जंगल की 68 हेक्टेयर भूमि से अतिक्रमणकारियों को...

टास्क फोर्स ने नूतनडंगा जंगल की 68 हेक्टेयर भूमि से अतिक्रमणकारियों को किया बेदखल

टास्क फोर्स ने नूतनडंगा जंगल की 68 हेक्टेयर भूमि से अतिक्रमणकारियों को किया बेदखल

आरोप: जेसीबी मशीन चलाकर मकान तोड़कर ,आदिवासियों को किया बेघर

समाजवादी जनपरिषद श्रमिक आदिवासी संगठन ने कड़ी निंदा की

बैतूल। उत्तर वन मण्डल की सारणी रेन्ज के नूतनडंगा पंचायत में आने वाले मनका ढाना में राजस्व वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को जिला टास्क फोर्स की बैठक में लिए गए फैसले के बाद आज हटा दिया गया है । वन्ही समाजवादी जंन परिषद – श्रमिक आदिवासी संगठन ने आदिवासियों को जंगल की ज़मीन हटाये जाने की कड़ी निंदा की है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक
नूतनडंगा पंचायत के मनका ढाना में आज राजस्व विभाग, वनविभाग और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए करीब 68 हेक्टयर भूमि से अतिक्रमणकारियों की बेदखल कर दिया गया है। यह कार्यवाही में जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी पुलिस अधीक्षक निश्चल झरिया और उत्तर वन मंडल अधिकारी नवीन गर्ग के मार्गदर्शन में डेढ़ सौ जवान की उपस्थिति में 68 हेक्टेयर अतिक्रमण की भूमि से बेदखली की करवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि नूतनडंगा पंचायत के अंतर्गत अतिक्रमणकारियों ने करीब 68 हेक्टयर भूमि पर कब्जा कर खेती करने की तैयारी कर ली थी। जिला टास्क फोर्स में 24 मार्च 2025 को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर सहमति जताई गई। उसके बाद अप्रैल माह 2025 में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नायाब तहसीलदार चोपना के द्वारा अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण खाली करने के लिए कहा गया था। सभी अतिक्रमण कारी लोगों को सुनवाई के लिए अवसर प्रदान किए गए। इसके बाद 6 मई 2025 को तीनों विभागों के कर्मियों द्वारा नूतन डंगा पंचायत में राजस्व वन भूमि पर किया अतिक्रमण हटाया गया।

संगठन ने वन विभाग पर लगाये आरोप,कार्यवाही की निंदा की

घोड़ाडोंगरी ब्लॉक की नूतनडंगा पंचायत के मनका ग्राम के आदिवासियों के कई वर्षों के काबिज वन भूमि से वनविभाग,पुलिसविभाग,राजस्वविभाग ने जेसीबी मशीन चलाकर मकान तोड़कर बेघर कर दिए समाजवादी जनपरिषद श्रमिक आदिवासी संगठन ने कड़ी निंदा की है साथ ही आदिवासियों को वन अधिकार कानून के तहत स्थाई पट्टा एवं बुनियादी सुविधाएं बिजली,पानी,सड़क,शिक्षा आदि की संपूर्ण व्यवस्था की मांग मध्य प्रदेश सरकार से की है मांग पूरी न होने पर होगा आंदोलन संपूर्ण जिले के आदिवासी करेंगे आंदोलन।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे