तारा में आधा सैकड़ा सागौन पेड़ो की हुई अवैध कटाई,DFO ने भेजा डिवीजन का उड़न दस्ता
जांच दल को मिले महज 7 ठूंठ ,रेंजर बोले सभी पेड़ पुराने
बैतूल ।उत्तर वन मण्डल की शाहपुर रेन्ज की संवेदन शील बीट में सागौन माफिया ने आधा सैकड़ा सागौन पेड़ो का सफाया कर दिया सूचना मिलते ही डीएफओ ने बैतूल डिविजन का उड़नदस्ता जांच के लिए भेजा है ।इधर रेंजर का दावा है कि सभी अवैध सागौन ठूंठ पुराने है जिन का पीओआर दर्ज है ।
उत्तर वन मण्डल की शाहपुर रेंज में शादी के सीजन में सागौन माफिया सक्रिय हो जाता है यही वजह है कि शाहपुर रेन्ज की संवेदनशील तारा बीट में सागौन माफिया ने बेख़ौफ़ होंकर आधा सैकड़ा सागौन का सफाया कर दिया ।इस पूरे मामले में रेंज प्रभारी कैलाश खातरकर कहते है की जांच टीम के साथ मैं भी मौके पर गया था 7 ठूंठ मिले है बाकी ठूंठ पुराने है जिनके पीओआर दर्ज है ।
जांच दल ओर रेंजर भले ही इसे पुरनी कटाई बता रहे है लेकिन सागौन ठूंठ खुद हकीकत बयां कर रहे है ।श्री खातरकर कहते है कि पुराने ठूंठों के साथ किसी ने छेड़छाड़ की है ।
बड़ा सवाल पीओआर हुआ है तो ठूंठ बनाये क्यो नही
डिवीजन के उड़नदस्ते ओर रेंजर से यह भी पूछा जाना चाहिए कि आधा सैकड़ा सागौन पेड़ो की कटाई के बाद महज 7 ठूंठ मिले है तो इन ठूंठों की ड्रेसिंग क्यो नही की गई जिससे बरसात में पीका निकल सके । कुल मिलाकर उड़नदस्ते की जांच भी कंही न कंही दूषित प्रतीत होती है ।
डिवीजन के उड़न दस्ते ने की जांच
उत्तर वन मण्डल के डीएफओ नवीन गर्ग ने डिवीजन के उड़नदस्ते जांच करने भेजा था जिसमे बैतूल रेंज के संजय परसाई,योगेश चौधरी,दुर्गेश कुशराम ओर श्री बारंगे शामिल थे जांच दल को महज 7 ठूंठ मिले जिससे पूरी जांच पर ही सवाल उठने लगे है । यह जांच दल देर रात तक मुख्यालय लौटा है जल्द ही यह दल अपनी रिपोर्ट डीएफओ को सौंपेगा ।
इनका कहना है ।
हमने वन मण्डल का उड़नदस्ता जांच के लिए भेजा था जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी ।
नवीन गर्ग,डीएफओ उत्तर वन मण्डल,बैतूल