- तारा अवैध कटाई मामला: गर्त कम कर किये पीओआर,वन महकमे के आला अधिकारियों को किया जारहा गुमराह
बीट गार्ड को प्रभारी वनपाल बना कर दो पदों की दी ज़िम्मेदारी
विभाग से बन्द किये गए चौकीदार ने खोला अवैध कटाई का राज़
बैतूल ।शाहपुर रेन्ज की तारा बीट में आधा सैकड़ा अवैध सागौन कटाई मामले में जांच दल भले 7 सागौन ठूंठ की रिपोर्ट तैयार कर के मामले को रफादफा कर दे लेकिन पीओआर, एफओआर रजिस्टर ओर ठूंठ में बड़ा अंतर है । जिम्मेदारों ने अवैध कटाई छुपाने की गरज से बड़ी गोलाई के पेड़ों गर्त कम करके पीओआर तो कर दिया लेकिन मौके ठूँठ अपनी कहानी खुद बयां कर रहे है । बहरहाल रिपोर्ट आने बाद वन महकमे के आला अधिकारी क्या निर्णय लेते है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा ।
चौकीदार ने अवैध कटाई का खोला राज़
तारा में हुई अवैध सागौन कटाई के पीछे की कहानी समझने के लिए हमने गांव का दोबारा रुख किया तो कई कारण निकल कर सामने आए है पहला तो यह कि तारा बीट अतिसंवेदन शील बीट में शुमार है ऐसी स्थिति में बीट गार्ड को कार्यवाहक वनपाल बनाये जाने और एक अन्य बीट गार्ड के प्रशिक्षण पर चले जाने से सागौन माफिया को जंगल मे सफाया करने का भरपूर मौका मिल गया ।इसके अलावा 7 नम्बर कूप को बंद किये जाने के बाद चौकीदार को भी हटाया गया है ,यही नाराज़ चौकीदार ने अवैध कटाई की खबरें फैलाई है ।
इनका कहना है
डिवीजन से उड़नदस्ता दल मौके पर जांच करने गया था रिपोर्ट आने बाद ही कुछ बता पाऊंगा,गर्त कम करके पीओआर करने के मामले में मौका निरीक्षण के लिए जाऊंगा ।
एसडीओ शाहपुर