भालू का 7 दिन पुराना शव मिला,करंट लगाकर मारने की आशंका
24 घण्टे में दो वन्यप्राणियो के साहब मिलने से मचा हड़कम्प
बैतूल जिले के उत्तर वन मंडल में शाहपुर रेंज की पूर्व बांका बीट में सात दिन पुराना नर भालू का शव मिला है जिसकी उम्र 15 वर्ष बताई जा रही है। भालू के शव होने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल में जुट गई है। संभावना जताई जा रही है कि भालू को करंट लगाकर मारा गया हो। फिलहाल वन अमले ने भालू के शव का पोस्टमार्टम कराया है। डीएफओ नवीन गर्ग ने बताया कि गश्ति के दौरान नर भालू की मौत की सूचना मिली थी। भालू के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और सेंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। करंट लगने से मौत होने की संभावना जताई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही साफ़ हो पाएगा कि आखिरकार भालू की मौत कैसे हुई। वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है।