- जंगली सूअर के अन्तर्राजिय तस्करों को बैतूल रेंज के वनकर्मियों ने पिकअप वाहन समेत पकड़ा
डोमेस्टिक सूअरों के बीच छुपाकर ले जारहे थे तस्कर,48 घण्टे में दूसरी खेप पकड़ाई
बैतूल । बीते 48 घण्टो में बैतूल रेंज के वनकर्मियों को जंगली सूअरों के अंर्तराजिय तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है ।मुखबिर की सूचना पर बेतुल रेंज के वनकर्मियों ने सुबह 5 बजे से अलग आलग ठिकानों पर वाहनो को सर्च करते हुए एक गुजरात पासिंग पिकअप वाहन से 45 डोमेस्टिक सुअरों के बीच छिपा कर लेजा रहे 5 जंगली सुअरों समेत दो आरोपियों को पकड़ा है । एसडीओ फॉरेस्ट उत्त्तम सिंह सस्तेया ने बताया गुजरात पासिंग यह पिकअप वाहन में आरोपी वन्यप्रणियो को चोपना ले जारहे थे जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया है फिलहाल जांच चल रही है कि आरोपीयो ने जंगली सुअर को आखिर कन्हा से पकड़ कर पिकअप में लादे थे ।इधर वन्यप्राणी प्रेमी आदिल खान को जब यह सूचना मिली तो वह भी रेंज कार्यलय पहुंच गए थे जंहा पकड़े गए वन्यप्रणियो कि हालत देख उन्हें कुछ फ्रूट उपलब्ध कराए वन्ही जिस तरह से इन मूक पशुओं को कुरूरतापूर्वक बांध कर ले जाया जारहा था इसकी शिकायत भी पुलिस से करने का मन बना चुके है । जानकारों की माने तो बैतूल जिला वन्यप्रणियो के लिये सुरक्षित नही रह गया है जिस तरह इन्ही 48 घण्टो में तेंदुए ओर भालू का शिकार हुआ है इससे यही साबित होता है बैतूल में तस्कर अपने पैर पसार चुके है ।इस के पूर्व भी तस्कर जंगली सुअरों को भर कर महारष्ट्र से छिंदवाड़ा जिले के दमुआ ले जाते हुए जिले के बोरदेही गांव के पास पकड़े जा चुके है ।