Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागवनकर्मी की 3 दिन की रेकी के बाद ट्रेनी आईएफएस की टीम...

वनकर्मी की 3 दिन की रेकी के बाद ट्रेनी आईएफएस की टीम ने सागर के फर्नीचर मार्ट पर दी दबिश,मुनीम को गिरफ्तार कर लाये

वनकर्मी की 3 दिन की रेकी के बाद ट्रेनी आईएफएस की टीम ने सागर के फर्नीचर मार्ट पर दी दबिश,मुनीम को गिरफ्तार कर लाये

स्थानीय नेताओं के फोन पर दबाव के बावजूद टीम झुकी नही

बैतूल रेंज की बरेठा सर्किल में हुई अवैध सागौन कटाई में सरगना समेत 17 आरोपी पकड़ाए

बैतूल । अकील अहमद(अक्कू) वन कर्मी की तीन दिनों की रेकी के बाद अंततः सागर के मोतीनगर क्षेत्र स्थित एक फर्नीचर मार्ट पर वन विभाग की संयुक्त टीम ने रविवार को छापामार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में सागौन की लकड़ी जब्त की है । कार्यवाही का पूरा खाका ट्रेनी आईएफएस विनोद जाखड़ ने तैयार कर बैतूल और सागर के वन अमले की संयुक्त टीम बना कर । फर्नीचर मार्ट पर दबिश दी इस दौरान एक ट्रक और एक पिकअप वाहन में भरी सागौन की लकड़ी भी जब्त की गई, जिसे सागर वन अमले के सुपुर्द कर दिया गया है। इस पूरी कार्यवाही में सागर के वन अमले को भी सागर पहुंचने के बाद अवगत कराया गया ।सूत्र बताते है कि सागर के मोती नगर इलाके में जिस फर्नीचर की दुकान पर दबिश दी गई थी वँहा बैतूल के अलावा भी अन्य जिलों से भी अवैध सागौन पहुंचता है । फिलहाल जब्त की गई काष्ठ का मिलान बाकी है टीम ने फर्नीचर दुकान के मुनीम को गिरफ्तार कर बैतूल लाया है हालांकि इसके पहले पथरौटा निवासी प्रमोद को भी गिफ्तार किया गया है इस तरह सागौन तस्करी से जुड़े मुख्य सरगना राजू वड़ीवा समेत 17 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है । गौर तलब है कि अक्टूबर में बेतुल जिले की बरेठा सर्किल में यह अवैध कटाई का मामला सामने आया था तभी से इस पूरे मामले की तफ्तीश जारी थी ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे