खपरिया में 83 नग अवैध सगौन चर्पट – अर्धनिर्मित फर्नीचर जब्तI
पश्चिम वन मण्डल की सांवलीगढ़- चिचोली रेन्ज के वनकर्मियों ने की बड़ी कार्यवाही
बैतूल । पश्चिम वन मण्डल की सांवलीगढ़ रेंज के खपरिया में खेत मे बने एक मकान से दो रेन्जो के वन कर्मियों की संयुक्त कार्यवाही में बड़ी मात्रा में अवैध सागौन ओर अर्ध निर्मित फर्नीचर जब्त किया है
पश्चिम वन मण्डल के डीएफओ वरुण यादव ने बताया कि वन संरक्षक बासु कनोजिया को मुखबिर से मिली सूचना के बाद वन मंडल अधिकारी पश्चिम बैतूल एवं उपवन मंडल अधिकारी चिचोली के निर्देशन में मुखबिर की सूचना के आधार पर सांवलीगढ़ परिक्षेत्र अंतर्गत छापामार कार्यवाही की गई । वन परिक्षेत्र सांवलीगढ़ के खपरिया गांव में रामा यादव वल्द सुखन लाल यादव के खेत में बने घर में जब्ती की कार्यवाही की गई । जब्ती में 83 नग कुल 0.884 घन मीटर सागौन चिरान और एक अर्धनिर्मित तख्त जब्त किया गया तथा आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी चिचोली , परिक्षेत्र सहायक चिचोली और वन परिक्षेत्र सांवलीगढ़ का वन अमला उपस्थित रहा।