Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागशहडोल सीसीएफ आरएफ-पीएफ के जंगल की ज़मीन अपने परिचित को देने रेंजर...

शहडोल सीसीएफ आरएफ-पीएफ के जंगल की ज़मीन अपने परिचित को देने रेंजर पर बना रहे दबाव

शहडोल सीसीएफ आरएफ-पीएफ के जंगल की ज़मीन अपने परिचित को देने रेंजर पर बना रहे दबाव

27 साल पुराना रिश्ता है सीसीएफ और व्यवसायी परिहार का

रेंज अफसर को घर बुलाकर दी गन्दी गन्दी गालियां,सीआर खराब करने की दी धमकी

लामबंद हुए रेंजर्स ने सम्भाग कमिश्नर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बैतूल ।शहडोल वन वृत के सीसीएफ के खिलाफ शहडोल रेंजर्स ने मोर्चा खोल दिया है । रेंजर एसोसिएशन ने एक ज्ञापन शहडोल सम्भाग के कमिश्नर को सौपा है। ज्ञापन में सीसीएफ पर शहडोल रेंजर के साथ अभद्रता गाली गलौज का आरोप लगाया है। दरअसल सीसीएफ रिज़र्व फारेस्ट ओर प्रोटेक्टिव फारेस्ट की ज़मीन पूर्व परिचित ओर व्यवसायी को देने दबाव बना रहे है ।

शहडोल वन वृत के सीएसएफ अजय कुमार पांडे के खिलाफ रेंजर्स असोसिएशन लामबंद हो गयी है। कमिश्नर शहडोल को ज्ञापन सौपकर आरोप लगाया है कि रोहनिया बीट में जमीन के सीमांकन को लेकर शहडोल रेंज के रेंजर रामनरेश विश्वकर्मा के साथ अभद्रता गाली गलौज की और उनके बीमार बेटे को भी बहुत बुरा भला कहा ।

सीमांकन के बाद बढ़ा विवाद

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण वन मंडल की डीएफओ के आदेश पर 19 मई को सीमांकन किया गया जिसमे आवेदिका माधुरी परिहार की मौजूदगी में वन ओर राजस्व विभाग ने सीमांकन किया ।
माधुरी परिहार पति मनोज सिंह परिहार निवासी शहडोल द्वारा रोहनिया के पीएफ़,748 कें अंदर वन खण्ड रोहनिया-12 पुराना खसरा क् 106/5 नया खसरा क्. 17/2 रकवा 1.56/0 हे एवं पुराना खरारा क्र. 108/2 नया खसरा क.7 रकवा 4.047 हे में फेंसिंग ओर बाउंड्रीवाल निर्माण कर खेती किये जाने का आवेदन दिया गया था ।
सीमांकन में उक्त भूमि पुराना खसरा क् 106/5 नया खसरा क्. 17/2 रकवा 1.56/0 हे एवं पुराना खरारा क्र. 108/2 नया खसरा क.7 रकवा 4.047 हे क्षेत्र रिज़र्व फ़ॉरेस्ट 746 में स्थित हैं वँहा पर मिश्रित प्रजाति के वृक्षो से आच्छादित वन है यंहा पर कभी भी कृषि कार्य नही हुआ है ।

पुरानी दोस्ती निभा रहे है पांडे जी

शहडोल के जिस इथेनॉल कारोबारी मनोज परिहार को सीसीएफ अजय पांडेय रिज़र्व फ़ॉरेस्ट की ज़मीन देना चाहते है उनसे पांडेय जी का 27 साल पुराना याराना है यही वजह है कि नियम कायदे कानूनों को ताक पर रख कर अपने मातहतों पर दबाव बनाकर रिज़र्व फारेस्ट की ज़मीन देना चाहते है जबकि रिज़र्व फारेस्ट में माचिस की तीली भी लेजाने की रोक है ।

20 दिन बाद रिटायर हो रहे है सीसीएफ

शहडोल सीसीएफ अजय पांडेय 20 दिन बाद रिटायर हो रहे है ऐसे में वो अपने दोस्त को उपकृत करना चाहते है यही वजह है कि अजय पांडेय ऐन केन उक्त प्रकरण को जल्द से जल्द निपटान चाहते है ऐसे में सारी मर्यादाओ को भूल कर रेंजर ओर डीएफओ पर अपने पद का अनैतिक दबाव बना कर जंगल की ज़मीन देना चाहते है लेकिन उनके दुर्व्यवहार ओर गाली गलौज से मामला तूल पकड़ता नज़र आरहा है ।
स्टेट फारेस्ट रेंज आफिसर्स आया मैदान में

शहडोल में रेंजर के साथ हुए गली गलौज ओर दुर्व्यवहार की शिकायत ओर सीसीएफ अजय पांडेय के अनैतिक दबाव की संघठन को मिली शिकायत के बाद स्टेट फारेस्ट रेंज आफिसर्स ने सीसीएफ के खिलाफ मोर्चा खिल दिया है संगठन ने भोपाल में प्रमुख सचिव वन, पीसीसीएफ (हॉफ) पीसीसीएफ सतर्कता को ज्ञापन सौंप कर सीसीएफ अजय पांडेय के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।

इनका कहना है
स्टेट रेंज आफिसर्स द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित शिकायत की है यदि 7 दिनों में उचित कार्यवाही नही होती है तो मैं 18 तारीख को शहडोल पहुंचकर आंदोलन करूंगा ।
शिशुपाल अहिरवार
अध्यक्ष,स्टेट फारेस्ट रेंज आफिसर्स

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे