Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागवन भूमि पर अतिक्रमण कर चल रही गंज शराब दुकान,विभाग ने ख़ाली...

वन भूमि पर अतिक्रमण कर चल रही गंज शराब दुकान,विभाग ने ख़ाली करने थमाया नोटिस

वन भूमि पर अतिक्रमण कर चल रही गंज शराब दुकान,विभाग ने ख़ाली करने थमाया नोटिस

मंदिर मस्जिद ओर आंगनवाड़ी के बीच अतिक्रमण कर बनाई शराब दुकान

वार्ड वासी ओर शिवसेना विधायक हेमन्त खण्डेलवाल ओर कलेक्टर को शराब दुकान हटाने दे चुके है ज्ञापन,ठेकेदार के रसूख के आगे सब बौने

बैतूल /अकील अहमद(अक्कू)गंज स्थित शराब दुकान(2) बनने से लेकर दुकान के संचालन के साथ ही विरोध के स्वर उठने लगे थे लेकिन आबकारी ओर जिला प्रशासन की मौन सहमति से शराब दुकान संचालक ने शराब दुकान नही हटाई जबकि यह शराब दुकान ठेकेदार ने वन भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई है । वन विभाग ने अपनी भूमि का सीमांकन कराने के बाद ठेकेदार को शराब दुकान हटाने का नोटिस भी जारी कर दिया है ।दरअसल वैष्णवी पार्ट कम्पोजिट देशी- विदेशी शराब दुकान(2) पूरी तरह वन विभाग की ज़मीन पर अतिक्रमण कर सन्चालित की जारही है । नजूल ने उक्त भूमि पर जलाऊ लकड़ी के डिपो ओर कर्मचारियों के आवास के लिए खसरा नम्बर 24 के प्लाट नम्बर 9/1 रकबा 45 हजार 748 वर्ग फुट भूमि आवंटित की थी । उक्त रकबे का कुछ हिस्सा खाली पड़ा हुआ था जिस पर शराब ठेकेदार ने अतिक्रमण कर दुकान बनाली ओर अप्रैल से यह दुकान सन्चालित कर रहा है ।
वन वन विभाग की बेश कीमती ज़मीन पर अतिक्रमण के बाद अब तीन दिन में अतिक्रमण हटाने नोटिस जारी किया है । शराब दुकान से जंहा आंगनवाड़ी के बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है वन्ही
वार्ड वासी ओर अन्य संघटन भी परेशान हो कर शिकवा शिकायत पर उतर आए है । शिकायत के बाद कलेक्टर ने भी शराब दुकान हटाएं जाने के लिये पत्र लिखा लेकिन शराब ठेकेदार के रसूख के आगे सब बे बस दिखाई दे रहे है ।
इनका कहना है ।
डिपो के लिए आरक्षित ज़मीन पर शराब ठेकेदार अतिक्रमण कर दुकान संचालित कर रहा है हमने राजस्व को भी पत्र लिखा है जल्द ही संयुक्त कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाया जाएगा ।

उत्त्तम सिंह सस्तेया
एसडीओ वन,बैतूल (सा.)

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे