स्कूली बच्चों से वनकर्मियों ने करवाई मजदूरी,प्लांटेशन के लिए ढुलवाये सागौन पौधे
मजदूरों के टोटे से बने हालात,मजदूर बच्चों के वीडियो हो रहे वायरल
बैतूल ।पश्चिम वन मण्डल की मोहदा रेन्ज में पौधा रोपण के लिए ज़िम्मेदार वनकर्मियों ने स्कूली बच्चों से सागौन पौधों की ढुलवाई का मामला सामने आया है ।स्कूली बच्चों की मजदूरी के वीडियो सामने आने के बाद रेंज अफसर बोले मैं दिखवाता हूँ ।
पश्चिम वन मण्डल की मोहदा रेन्ज की दामजीपुरा सर्किल के बेहड़ा -भारगढ़ में प्लांटेशन होना है जिसके लिए विभाग ने 50 हजार पौधो का परिवहन करवालिया था ।बारिश शुरू होते ही प्लांटेशन में पौधे भेजे जाने के लिए ज़िम्मेदार वनकर्मियों ने भारगढ स्कूल के लगभग एक दर्जन बच्चों को 200 रुपये रोज की मजदूरी पर पौधा ढुलाई के लिए लगाया था ।स्कूली बच्चों ने बरसते पानी मे सागौन के पौधे प्लांटेशन तक पहुंचाए । स्कूली बच्चों के पौधे ढुलाई के वीडियो अब जमकर वायरल हो रहे है । इस मामले में मोहदा रेन्ज के रेंजर रविन्द्र पाटीदार का कहना है कि मेरे संज्ञान में यह नही है मैं अभी मौके पर जाकर देखता हूँ ।